Fog havoc-दो कारों की टक्कर में चार शिक्षिकाओं समेत 7 घायल

वाराणसी-जौनपुर मार्ग स्थित पिंडरा बाइपास पर हुई दुर्घटना. 

0

वाराणसी-जौनपुर मार्ग पर पिंडरा बाईपास स्थित कथौली कट के पास मंगलवार की सुबह स्विफ्ट डिजायर और वैगनार कार की जबर्दस्त टक्कर से चार शिक्षिकाओं समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घने कोहरे के कारण हुई इस दुर्घटना के दौरान दोनों वाहनों के परखचे उड़ गये. ग्रामीणों और पुलिस की मदद से घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. सुबह 9.30 बजे हुई इस दुर्घटना में घायल शिक्षिकाएं पिंडरा ब्लाक की बताई गई हैं.

Also Read : BSP सांसद अतुल राय को मेडिकल आधार पर मिली अंतरिम जमानत

जानकारी के अनुसार शहर के अलग-अलग क्षेत्रों की रहनेवाली पिंडरा ब्लाक की चारो शिक्षिकाएं कार शेयरिंग कर विद्यालय आती-जाती हैं. मंगलवार को भी वह कार से जा रही थीं. इनमें बरवां कम्पोजिट विद्यालय की शिक्षिका स्नेहप्रभा सिंह (38), प्राथमिक विद्यालय प्रथम की अंजना सिंह (39) व अनीता (35) और सहमलपुर प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका समृद्धि सिंह (32) विद्यालय के लिए निकली थीं. कार कथौली कट से पिंडरा बाजार की ओर बढ़ी तभी जौनपुर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही स्विफ्ट डिजायर कार ने शिक्षिकाओं की बैगनार कार में जोरदार टक्कर मार दी.

अम्बेडकर नगर के दम्पती समेत बेटा घायल

टक्कर के बाद स्विफ्ट डिजायर कर सड़क पर पलट गई और बैगनार कार डिवाईडर पर चढ़ गई. इस हादसे में चारो शिक्षिकाओं के अलावा स्विफ्ट डिजायर कार में सवार अम्बेडकर नगर के पुलिस लाइन क्षेत्र के अरविंद पाल (42), पत्नी सुदामा (38) और पुत्र रवीश पाल (12) घायल हो गये. दुर्घटना के बाद दोनों कार के चालक वाहनों को छोड़कर भाग निकले. जबर्दस्त टक्कर और घायलों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े. लोगों ने घायलों को निकालने में मदद की. सूचना पर फूलपुर थाने की पुलिस और खंड विकास अधिकारी देवी प्रसाद दुबे के अलावा अन्य लोग पहुंचे. चिकित्सक के अनुसार शिक्षिका अंजना सिंह को गंभीर चोटें आई हैं. सुदामा देवी के बाएं पैर की हड्डी टूट गई है. हालांकि चिकित्सक ने सबकी हालत खतरे से बाहर बताई है. उधर, पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को थाने ले गई. घायलों में अम्बेडकर नगर के अरविंद पाल परिवार के साथ वाराणसी खरीदारी के लिए आ रहे थे. पुलिस दोनों वाहनों के चालकों की तलाश कर रही है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More