इस राज्य में लगेगा Flying Car का पहला प्लांट, जानें कीमत और रफ्तार
दुनिया की दूसरी सबसे अधिक आबादी वाले देश भारत की सड़कों पर जाम लगना आम बात है। जिस तेजी से सड़के बन रही है, उतनी ही तेजी से नई गाड़ियों की सड़कों पर उतरने की रफ्तार भी बढ़ रही है।
भीषण जाम में फंसे होने पर एक ख्याल तो हर भारतीय के मन में आया होगा कि काश मेरे पास उड़ने वाली कार होती तो यूं जाम में फंसकर रेंगना न पड़ता। फुर्र हो जाते अपनी कार लेकर।
डच कंपनी ने गुजरात के सीएम से की मुलाकात-
अब बता दें कि यह सोच हकीकत बनने की राह पर है। पिछले दिनों गुजरात में उड़ने वाली कार का प्लांट लगने की चर्चा चली। एक डच कंपनी PAL-V ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से मुलाकात की थी।
मालूम हो कि PAL-V दुनिया की पहली फ्लाइंग कार बनाने वाली कंपनी है। दरअसल कंपनी भारत में फ्लाइंग कार का प्लांट लगाकर पूरे एशिया में पांव पसारने को इच्छुक है।
गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने भी कंपनी के प्रस्ताव को हाथों-हाथ लिया है। उन्होंने कंपनी के अधिकारियों को यह भरोसा दिलाया कि अगर वह गुजरात में प्लांट लगाते हैं तो उन्हें जमीन से लेकर बिजली, पानी जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं और सरकार की तरफ से सभी मदद उपलब्ध कराई जाएगी।
क्या होगी कार की खासियत-
कंपनी के अधिकारियों का दावा है कि वह 2020 तक अपने ग्राहक को पहली फ्लाइंग कार मुहैया करा सकती है। डच कंपनी के मुताबिक कार की शुरूआती कीमत भारतीय मुद्रा में तकरीबन तीन करोड़े रुपये होगी।
इस फ्लाइंग कार में बैठकर दिल्ली से लखनऊ तक की दूरी को दो घंटे से भी कम समय में तय किया जा सकता है। हवा में इसकी रफ्तार 180-190 किमी प्रति घंटा तक होगी।
यह भी पढ़ें: भारत के सैनिकों के पास होगा अभेद स्वदेशी बुलेट प्रूफ जैकेट
यह भी पढ़ें: आखिर हिंदी को ही क्यों मिला राजभाषा का दर्जा ?