Fly 91: जानें कब उड़ान भरेगी नई भारतीय एयरलाइन ?

Fly 91: जानें कब उड़ान भरेगी नई भारतीय एयरलाइन ?

Fly91: अब वो दिन दूर नहीं है जब आप आसमान में एक नई भारतीय एयरलाइन को हवा में उड़ान भरता हुआ देखेंगे या सफर करेंगे. जी हां, देश में मौजूद 26 एयरलाइंस के बाद एक और नई भारतीय एयरलाइन फ्लाई 19 की शुरूआत होने जा रही है. फ्लाई 19 को आकाश में उड़ान भरने के लिए डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन यानी DGCA द्वारा एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट यानी AOC सर्टिफिकेट दे दिया गया है. इसकी जानकारी कंपनी ने अपने एक्स अकाउंट के माध्यम से दी है. इसके साथ ही बहुत जल्द भारत की नई एयरलाइन उड़ान भर पाएंगी.

पिछले साल मिली थी Fly91 को ये अनुमति

किंगफिशर एयरलाइंस जो पहले भारत में सेवा देती है, उसके सीनियर एक्जीक्यूटिव मनोज चाको के वेंचर, “जस्ट उड़ो एविएशन प्राइवेट लिमिटेड” को नागरिक उड्डयन मंत्रालय से अनुमति दी थी. फ्लाई 91 को पिछले साल अप्रैल में ब्रांड नाम FLY 91 के तहत ये अनुमति दी गई थी. कंपनी को डीजीसीए से एक साल बाद एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट मिल गया है, जिससे बाद वह आसमान में उड़ान भरने के लिए तैयार है.

Fly91 का कोड होगा IC

2 मार्च को फ्लाइ 91 ने मोपा, गोवा के मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बेंगलुरु की ओर उड़ान भरी थी. ऐसे में इस एयरलाइन ने ‘IC’ को अपना कोड चुना है. इस कोड का इस्तेमाल साल 1953 से 2011 तक एयर इंडिया करता था, उसके बाद इसका एयर इंडिया में विलय हो गया.

हाल ही में एयरलाइन ने साबित करने वाली या टेस्ट फ्लाइट्स पूरी की हैं. एयरलाइन ने टियर 2 और टियर 3 शहरों को पूरे भारत में लक्ष्य बनाया है. AOC को अपनी टेस्ट फ्लाइट्स की सफलता से एयरलाइन ने सुरक्षित कर लिया, जिसके परिणामस्वरूप ये सर्टिफिकेट उन्हें दिए गए हैं. ये गोवा की एयरलाइन है, जिसने अपनी पहली ATR 72-600 फ्लाइट मोपा एयरपोर्ट से संचालित की थी. इस फ्लाइट को वॉटर कैनन से इस हवाई अड्डे पर सम्मानित किया गया था.

डीजीसीए ने कही ये बात

डीजीसीए ने अपने बयान में फ्लाई 91 को लेकर कहा है कि, ” फ्लाई 91 एयरलाइन को सरकार की रीजनल एयर कनेक्टिविटी योजना ‘उड़ान’ (UDAN) के तहत रूट का पहला सेट पहले ही आवंटित किया जा चुका है. UDAN के तहत एयरलाइन महाराष्ट्र में सिंधुदुर्ग, जलगांव, नांदेड़ और लक्षद्वीप में अगत्ती को जोड़ेगी.”

Also Read: SG Mart Limited share: शेयर बाजार में सोलर एनर्जी खरीद का धमाल

क्या होता है AOC सर्टिफिकेट ?

किसी भी ऑपरेटर को कमर्शियल एयर ट्रांसपोर्ट ऑपरेशंस शुरू करने की मंजूरी मिलने के लिए एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट एक ऑथराजेशन है. कमर्शियल फ्लाइट या व्यवसाय शुरू करने के लिए ये आवश्यक हैं.