New year के पहले दिन श्रीकाशी विश्‍वनाथ दरबार में उमड़ा आस्‍था का सैलाब

0

New year  2024 :  अंग्रेजी नववर्ष 2024 के पहले दिन सोमवार को श्री काशीपुराधिपति दरबार में आस्था का सैलाब उमड़ा. शारीरिक, मानसिक, आर्थिक, सामाजिक व पारिवारीक रूप में कल्याणार्थ और वर्ष भर मंगलकारी हो ऐसी कामना के साथ श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ को जल धार अर्पित कर मत्था टेका.

मौसम भी नहीं रोक पाया श्रद्धालुओं की कतार

हालाँकि मौसम ने भी सितम ढाते हुए वर्ष के प्रथम दिन इस सीजन के सबसे ठंडे और सर्द दिवस के रूप में अपनी उपस्थिति अदृश्य कर देने वाले कोहरे और शीतलहरी के साथ अपनी हनक के साथ दर्ज कराई. बावजूद इसके शिव भक्त दर्शनार्थियों ने कड़ाके की ठंड को भी धता बताकर पूरी तन्मयता जे साथ ठिठुरते-कांपते, दाँत किटकिटाते अपने आराध्य के दर्शन को घण्टों लाइन में लगकर हाजिरी दर्ज कराई.

New year के पहले दिन श्रीकाशी विश्‍वनाथ दरबार में उमड़ा आस्‍था का सैलाब

शिव भक्तों का जनसैलाब ऐसा मानों सावन का महीना हो. सड़क से लेकर गंगा घाट तक और गंगा घाट से लेकर बाबा दरबार जाने वाले रास्तों व गलियों में सिर्फ और सिर्फ दर्शनार्थियों और कोहरे की ही भरमार दिखी. बाबा विश्वनाथ के दर्शन पाने की ऐसी दीवानगी कि दर्शनार्थी रात 2 बजे से ही लाइन में लग गए. उनके स्वरबद्ध बाबा के जयघोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा.

Also Read : New Year 2024 : काशी में गंगा तीरे भगवान राम की आरती से नए साल का अभिनंदन

सुरक्षा के किए गये सख्त इंतजाम

चुस्‍त पुलिस व्‍यवस्‍था उधर, पुलिस प्रशासन के लोग भी पूरी तरह कमर कसकर सुरक्षा के तमाम नियामकों को धन में रखकर दर्शनार्थियों की भीड़ को नियंत्रित और निस्तारित करते दिखे. पूर्व नियोजित तैयारियों के तहत ही रूट डायवर्जन, नियंत्रण, निगरानी, सुरक्षा, तटस्थता और निगहबानी के साथ पुलिसकर्मी ठंड में भी देर रात से ही मुस्तैद रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More