Floating Screen Boat : देश की सबसे बड़ी फ्लोटिग स्क्रीन पर होगा प्राण प्रतिष्ठा का लाइव

अयोध्या में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे लाखों लोग

0

Floating Screen Boat : अयोध्या में 22 जनवरी को आयोजित होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जारी है. इस आयोजन हर तरह से खास बनाने का प्रयास किया जा रहा है. इसके साथ ही इस कार्यक्रम में लाखों की संख्या में लोग हिस्सा लेने वाले हैं. ऐसे में प्राण- प्रतिष्ठा पूजन के समय हर एक श्रद्धालु प्रभु श्रीराम के अच्छे से दर्शन कर सके इसके लिए देश की सबसे बड़ी फ्लोटिंग स्क्रीन पर लाइव प्रसारण किया जाएगा. इस स्क्रीन के लिए 1045 वर्ग फीट की फ्लोटिंग बोट का निर्माण किया गया है जो सरयू के चौधरी चरण सिंह घाट पर हो रहा है. यह फ्लोटिंग बोट को दस जनवरी तक बनकर तैयार हो जाएगी. इंडियन रजिस्टर ऑफ शिपिंग के निर्देशन में इसका निर्माण हो रहा है. कार्यदायी संस्था सेंचुरी हॉस्पिटैलिटी और मेगा वर्ष एसोसिएट ने इसके लिए नगर निगम से एमओयू साइन किया है.

रिकार्ड समय में तैयार होगी Floating Screen Boat 

इसको लेकर मेगा वर्ष के एमडी अक्षय आनंद ने बताया है कि, ”दस साल के लिए इसका एमओयू किया गया है. उनका दावा है कि यह देश की सबसे बड़ी फ्लोटिंग स्क्रीन बोट होगी. इसका निर्माण रिकॉर्ड समय में पूरा हो रहा है. अमूमन इसके निर्माण में चार महीने लगते हैं, लेकिन प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए कारीगरों की संख्या तीन गुना बढ़ा दी है. दिन-रात काम हो रहा है. 10 जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा. इसके निर्माण की जिम्मेदारी साउथ की फैब्रिकेटर टीम को दी गई है जिसके 40 कारीगर निर्माण कार्य में जुटे हुए हैं”.

पीएम मोदी करेंगे इसका उद्घाटन

इसके आगे अक्षय आनंद ने जानकारी देते हुए बताया है कि, ‘यह बोट बायोडीजल जनरेटर से संचालित होगी. भविष्य में इसे सौर ऊर्जा से चलाने की तैयारी है. 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस आधुनिक स्क्रीन बोट का उद्घाटन रिमोट के जरिए करेंगे. फ्लोटिंग बोट चौधरी चरण सिंह घाट से लक्ष्मणघाट तक करीब तीन किलोमीटर की दूरी में संचालित होगी, इस पर अयोध्या की महत्ता, राम के भजन भी प्रसारित किए जाएंगे’.

Also Read : Corona Alert: कोरोना को लेकर सख्त हुआ यह राज्य, लिया ये बड़ा फैसला

तैयार किया जाएगा फ्लोटिंग रेस्टोरेंट

इसके साथ ही आनंद ने फ्लोटिंग रेस्टोरेंट निर्माण के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि, ‘प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद फरवरी से सरयू तट पर ही पांच हजार वर्ग फीट का फ्लोटिंग रेस्टोरेंट बनाने की भी योजना है. इसको लेकर भी नगर निगम से एमओयू हो चुका है. यह रेस्टोरेंट आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा, इस रेस्टोरेंट में भी एक बड़ी स्क्रीन लगाई जाएगी, जिस पर रामकथा की प्रस्तुति होती रहेगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More