दो इनामिया समेत पांच शातिर अपराधी गिरफ्तार

0

वाराणसी के रामनगर थाने की पुलिस ने शनिवार को अंतरराज्यीय गिरोह के दो इनामिया समेत पांच अपराधियों को चांदमारी मैदान के पास से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से नशीला पाउडर व करीब ढाई लाख कीमत के 14 मोबाइल बरामद किये हैं. गिरफ्तार अपराधियों में भेलूपुर थाना क्षेत्र के बजरडीहा मोहल्ले के इश्तियाक और फारूकी नगर के मोहम्मद साजिद पर पुलिस प्रशासन ने 25-25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया था.

Also Read : वाराणसी में विदेशी महिला ने गोदौलिया चौराहे पर किया हंगामा

डीसीपी ने मीडिया के सामने किया पेश

डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम ने अपने कार्यालय में अपराधियों को मीडिया के सामने पेश किया. बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में इनामिया इश्तियाक और साजिद के अलावा चंदौली जिले के मुगलसराय थाना क्षेत्र के दुलहीपुर के बबलू, लोहता थाना क्षेत्र के रहीमपुर के सगीर अंसारी और गुलाम अनवर हैं. उन्होंने बताया कि रामनगर क्षेत्र के कटेसर के मोबाइल रिपेयरिंग के दुकानदार शिवम सोनकर के यहां 29 अक्टूबर को और डोमरी के निवासी व बीएचयू के शोध छात्र विपिन चंद्र झा के घर में 16 फरवरी को चोरी हुई थी. दोनों ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया था.

आधा दर्जन थानों में मुकदमें

विवेचना के दौरान इन चोरियों में गैंगलीडर इश्तियाक समेत पांचों अपराधियों की पहचान हुई. पता चला कि इसी गिरोह ने चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था. इसके बाद मुखबिर की सूचना और सर्विलांस के आधार पर पांचों को चांदमारी मैदान से पकड़ लिया गया. इश्तियाक और साजिद के खिलाफ जंसा, कपसेठी, भेलूपुर, रामनगर, मुगलसराय, लोहता थानों में दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More