police recruitment exam में परीक्षार्थी समेत पांच साल्वर धराए

बड़ागांव में पकड़े गये तीन साल्वर आजमगढ़, बलिया और अंबेडकर नगर के

0

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में शनिवार को सुबह की पाली में राजातालाब थाना क्षेत्र के सरदार पटेल इंटर कालेज में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा ‘मुन्ना भाई‘ शनिवार को पकड़ा गया. वह बिहार के नालन्दा का रहने वाला साल्वर राजाराम है. इसके अलावा परीक्षा केंद्र के बाहर से बलिया निवासी परीक्षार्थी विश्व प्रताप भी पकड़ लिया गया. थाना प्रभारी सुमित्रा देवी, इंस्पेक्टर बृजेश सिंह और एसआई सुनील गोंड़ की टीम दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. दूसरी ओर बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ कोईराजपुर स्थित संत अतुलानंद कान्वेंट स्कूल में परीक्षा के दौरान पुलिस ने 3 सॉल्वरों को गिरफ्तार किया है.

Also Read :  35 kg सोने के दीये में जलता है संत रविदास के लिए दीपक

एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा के दौरान शनिवार को प्रथम पाली में सरदार वल्लभभाई पटेल इंटर कॉलेज बढैनी में दूसरे अभ्यार्थी के स्थान पर बिहार नालंदा निवासी राजाराम को आधार कार्ड बायोमेट्रिक नहीं लेने पर पकड़ा गया. दूसरी ओर परीक्षा केंद्र के बाहर ही चेकिंग के दौरान बलिया निवासी विश्व प्रताप भी पकड़ लिया गया. गौरतलब है कि यूपी पुलिस की भर्ती हेतु राजातालाब थाना क्षेत्र में कुल 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें दो दिन में कुल चार पालियों में परीक्षा होगी.

बड़ागांव में दूसरी बार परीक्षा देते पकड़े गये तीन साल्वर

इसके अलावा बड़ागांव थानाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने बताया कि संत अतुलानंद परीक्षा सेंटर से पकड़े गय साल्वरों में एक आजमगढ़, दूसरा बलिया और तीसरा अंबेडकर नगर का रहने वाला है. पूछताछ में एक सॉल्वर ने बताया कि पहली पाली में उन तीनों ने लोहता थाना क्षेत्र के एक परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दिया और वहां से बच निकले थे. दूसरी पाली में परीक्षा देते समय उसे और उसके दो सहयोगियों को पुलिस ने पकड़ लिया. इन तीनों से बड़ागांव थाने पर पूछताछ की जा रही है।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में हुई परीक्षा

सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. एसटीएफ, खुफिया विभाग और पुलिस की तैनाती की गई है. उधर, परीक्षा छूटने के बाद परीक्षार्थियों और उनके परिचितों की भीड़ से जगह-जगह यातायात जाम हो गया. मोहनसराय हाइवे चौराहा काफी देर तक जाम की चपेट में रहा. वाहन किसी तरह रेंग पा रहे थे. गौरतलब है कि पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक करने के लिए नकल माफिया सक्रिय हैं. अभ्यर्थियों से लाखों रूपये की वसूली कर उन्हें पास कराने का प्रलोभन देनेवाले तीन लोगों को एसटीएफ पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. इन दोनों से पूछताछ के दौरान पुलिस को अहम जानकारियां मिली हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More