इस देश में ससंदीय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू

0

फ्रांस के मतदाता रविवार को संसदीय चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान कर रहे हैं। इस चरण के चुनाव में बीते सप्ताह हुए प्रथम चरण के चुनाव में शीर्ष पर रहे उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, फ्रांस के 65,000 से ज्यादा मतदान केंद्र सुबह आठ बजे खुल गए। इसमें राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों की पार्टी ला रिपब्लिक एन मार्चे (एलईआरएम) के संसद में भारी बहुमत हासिल करने की उम्मीद है।
विदेश में रहने वाले फ्रांसीसी नागरिकों ने पहले ही शनिवार को वोट किया है, और रविवार रात तक अंतिम नतीजे आने की उम्मीद है।फ्रांस के निचले सदन की 577 सीटों में से 573 सीटों पर दूसरे चरण में चुनाव होंगे, चार पर बीते सप्ताह पहले चरण में चुनाव हो चुके हैं।
किसी भी दल को सदन में बहुमत हासिल करने के लिए 289 सीटों की जरूरत है। एलआरईएम के 400 से ज्यादा सीटें जीतने की संभावना जताई गई है।, पहले चरण में मैक्रों की पार्टी और मॉडरेट डेमोक्रेट्स ने संयुक्त रूप से 32.3 फीसदी वोट हासिल किया था।

Also Read: मानसून की चाल पर निर्भर करेगा शेयर बाजार का उतार-चढ़ाव

मध्यमार्गी दक्षिणपंथी रिपब्लिकन को 21.5 फीसदी, जबकि धुर दक्षिणपंथी नेशनल फ्रंट (एफएन) को 13.2 फीसदी व इसके बाद धुर वामपंथी ला फ्रांस इनसोमिस को 11 फीसदी से ज्यादा वोट मिले थे।पूर्ववर्ती फ्रांस की सत्तारूढ़ पार्टी सोशलिस्ट व उसके सहयोगियों को महज 9.5 फीसदी वोट मिले।

सर्वेक्षणों में अनुमान जताया गया है कि 11 जून को कुल पंजीकृत 4.75 करोड़ मतदाताओं में से आधे से कम मतदान कर सकते हैं।यह चुनाव कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच हो रहा है, जिसके लिए देश भर में 50,000 अधिकारी तैनात किए गए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More