नव वर्ष के पहले दिन देश के दो जवान कश्मीर में शहीद, सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने किया हमला
जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में सर्च ऑपरेशन के दौरान दो भारतीय जवान शहीद हो गए। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने घात लगाकर जवानों पर हमला बोला। ऑपरेशन अभी भी जारी है और आतंकियों को ढूंढा जा रहा है। नए साल के मौके पर भारतीय सेना के दो जवानों ने अपनी जान गंवा दी।
जानकारी हो कि जम्मू-कश्मीर में आतंकी वारदात थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बुधवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ देखने को मिली। पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली गई है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
पहला दिन देश के लिए एक बुरी खबर लाया
नए साल का पहला दिन देश के लिए एक बुरी खबर लाया है। जम्मू कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में सर्च आपरेशन के दौरान फायरिंग में 2 जवान शहीद हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना के बाद सेना की टुकड़ी तलाशी अभियान चला रही थी। इसी बीच आतंकियों ने फायरिंग कर दी। इस गोलीबारी में सेना के 2 जवान शहीद हो गए। फिलहाल तलाशी अभियान जारी है।
घुसपैठियों को खारी थरयाट जंगल में रोका गया
अधिकारियों ने बताया कि घुसपैठियों को खारी थरयाट जंगल में उस समय रोका गया जब वे पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे। जम्मू में भारतीय सेना के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने एक बयान में बताया, ‘‘नौशेरा सेक्टर में घेराबंदी और तलाश अभियान के दौरान सेना के दो सैनिक शहीद हो गए। अभियान अब भी चल रहा है और विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।’’
लाश अभियान शुरू किया गया
अधिकारियों ने बताया कि संदिग्ध आतंकवादियों की गतिविधि की सूचना मिलने के बाद तलाश अभियान शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि घुसपैठियों ने सैनिकों पर गोलीबारी शुरू कर दी और भीषण मुठभेड़ के दौरान दो जवान शहीद हो गए। अधिकारियों ने बताया कि इलाके में बड़ा अभियान चलाया जा रहा है।