विधानसभा में पेश हुआ योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट, यहां जानिए बजट के 21 बड़े ऐलान

0

गुरूवार को यूपी के इतिहास का सबसे बड़ा बजट वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में पेश किया. 2022-23 के लिए योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट 6 लाख 15 हजार 518 करोड़ 97 लाख रुपए का है. इस बजट में 39 हजार 181 करोड़ 10 लाख रुपये की नई योजनाएं सम्मिलित है. सुरेश खन्ना ने कहा कि ‘आज प्रदेश पिछड़े राज्यों की श्रेणी से निकलकर कर अग्रणी राज्यों में शामिल हो गया है. आज प्रदेश में निवेश तेजी से हो रहा है जिसकी वजह से 5 लाख रोजगार सृजन हुआ. इतना ही नहीं, 5 एक्सप्रेसवे और 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला पहला राज्य बन गया है.’

बजट के 21 बड़े ऐलान…

1. अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को नि:शुल्क खाद्यान्न, साबुत चना, रिफाइंड, सोयाबीन ऑयल और आयोडीन नमक के साथ ही प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत लाभार्थियों को 2 नि:शुल्क एलपीजी सिलेंडर रीफिल वितरण के लिए 6,571 करोड़ 13 लाख रुपये की व्यवस्था.

2. कानपुर मेट्रो रेल को 747 करोड़ का बजट, आगरा मेट्रो रेल को 597 करोड़ का बजट, दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर को 1,306 करोड़ का बजट, बनारस और गोरखपुर में भी मेट्रो रेल शुरू होगी. बनारस और गोरखपुर मेट्रो के लिए 100 करोड़ का बजट दिया गया.

3. सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रानिक्स उद्योग नीति के अन्तर्गत 5 सालों में 40 हजार करोड़ रूपये के निवेश और 4 लाख व्यक्तियों के लिए रोजगार सृजन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

4. अयोध्या में सूर्यकुंड विकास को 140 करोड़ का बजट पास किया गया.

5. बुंदेलखंड में ग्रीन एनर्जी कॉरिडोर बनाया जाएगा.

UP Budget 2022 Live: साल में 2 मुफ्त सिलेंडर का ऐलान, निजी ट्यूबवेल के  बिजली बिल में 50% छूट up vidhan sabha budget session 2022-2023 live updates  yogi government big announcement

6. वनटांगिया और मुसहर आवास के लिए 508 करोड़ का बजट पास किया गया.

 

7. कल्याण सिंह के नाम पर ग्राम उन्नति योजना लाई गई, योजना में गांव में सोलर लाइट लगाएगी सरकार.

8. प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के उद्देश्य से 5 सालों में 02 करोड़ स्मार्ट फोन या टैबलेट वितरित किये जाने का लक्ष्य.

9. वाराणसी में अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की स्थापना के लिये भूमि क्रय हेतु 95 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित किया गया.

10. युवा अधिवक्ताओं को कार्य के शुरूआती 3 सालों के लिए किताब और पत्रिका क्रय करने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने के लिये 10 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.

UP Budget 2022: आज पेश होगा योगी सरकार 2.0 का पहला बजट, इन चुनावी वादों पर  रहेगा फोकस?

11. लखनऊ, गोरखपुर और बदायूं में 3 महिला पीएसी बटालियन का गठन किया गया.

12. मेरठ, बहराइच, कानपुर, आजमगढ़ और रामपुर में एटीएस सेन्टर का निर्माण कराया जायेगा.

13. सेफ सिटी योजना के अन्तर्गत महिलाओं की सुरक्षा के लिए लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, आगरा, वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज में योजना लागू किए जाने हेतु 523 करोड़ 34 लाख रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.

14. मेरठ-प्रयागराज गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए 695 करोड़ का बजट पास किया गया.

15. वित्तीय वर्ष 2022-2023 में 15 हजार सोलर पम्पों की स्थापना करायी जायेगी और वित्तीय वर्ष 2022-2023 में 60.20 लाख कुन्टल बीजों का वितरण किया जाना प्रस्तावित है.

up budget 2022 announcement for women by yogi government - UP Budget 2022:  योगी के बजट में महिला कार्ड: सुरक्षा पर फोकस, पेंशन में इजाफा; पढ़ें सारे  ऐलान

16. वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत प्रत्येक लाभार्थी की पेंशन की राशि को बढ़ाकर 1000 रूपये प्रतिमाह की गई. निराश्रित महिला पेंशन योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थियों को देय पेंशन की धनराशि 500 रूपये प्रतिमाह को बढ़ाकर 1000 रूपये प्रतिमाह की गई.

17. दुग्ध उत्पादकों के लिए नंद बाबा पुरस्कार शुरू होगा, मथुरा में 3 हजार लीटर का नया डेयरी प्लांट लगेगा.

18. अयोध्या में सीपेट केंद्र बनाने के लिए 35 करोड़ का बजट पास किया गया.

19. 75 जनपदों में खेलों इण्डिया सेन्टर्स की स्थापना होगी.

20. प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य) के तहत गरीब परिवारों को नि:शुल्क और अन्य ग्रामीण परिवारों को 50 रुपये की 10 मासिक किश्तों में बिजली कनेक्शन मिलेगा.

21. बजट में अरबी-फारसी मदरसों को 479 करोड़ का बजट प्रस्तावित है.अल्पसंख्यक समुदाय छात्रवृत्ति योजना में 795 करोड़ रुपये का बजट में व्यवस्था की गई है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More