पहले भाजपा सरकार प्रदेश की दुर्गत वाली तस्वीर बदले: अखिलेश
समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर ट्वीट करके बड़ा हमला बोला है। भाजपा के लैपटॉप पर मोदी और योगी की फोटो लगाई जाने पर अखिलेश ने कहा कि अभी तक भाजपा हमारे कामों को अपना बताकर उद्घाटन करती थी और रंग बदलती थी, अब हमारे दिए गए लैपटॉप से हमारी तस्वीरें बदल रही है।
अगर तस्वीर बदलनी ही है तो भाजपा के शासनकाल में प्रदेश की जो दुर्गति हुई है उस बदहाली की तस्वीर को बदलें। इस बार जनता विकास विरोधी भाजपा को ही बदल देगी।
अभी तक तो हमारे कामों को अपना बताकर उद्घाटन करते थे, रंग बदलते थे, अब हमारे द्वारा दिये गये लैपटॉप पर हमारी तस्वीरें बदल रहे हैं. बदलनी है तो आज भाजपा के शासनकाल में प्रदेश की जो दुर्गत हुई है, उस बदहाली की तस्वीर बदलें. इस बार जनता विकास-विरोधी प्रतिगामी भाजपा को ही बदल देगी.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 4, 2018
वहीं दूसरी तरफ भाजपा के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश यादव गलतफहमी का शिकार हो रहे हैं। हम पुराने नहीं बल्कि नए लैपटॉप बांट रहे हैं। हम अखिलेश यादव की तरह नहीं हैं।
सरकार आने के बाद से राजकीय इंटर कॉलेज में ताले में बंद थे
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के आगरा में माध्यमिक शिक्षा विभाग ने जिले से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव की तस्वीरों वाले लैपटॉप सप्लायर को वापस कर दिए थे। ये लैपटॉप बीजेपी की सरकार आने के बाद से राजकीय इंटर कॉलेज में ताले में बंद थे।
Also Read : उत्तर प्रदेश में बारिश का कहर :16 मौतें, सभी डीएम को एलर्ट जारी
सूत्रों की मानें तो सिर्फ आगरा से ही नहीं बल्कि प्रदेश के सभी जिलों से लैपटॉप एकत्र किए गए हैं। अब इन लैपटॉप में अखिलेश और मुलायम की फोटो की जगह सीएम योगी आदित्यनाथ, पीएम नरेंद्र मोदी और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीरें लगाई जाएंगी।
डिफॉल्ट सेटिंग अपडेट करने को कहा गया
माध्यमिक शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘लैपटॉप निर्माता और सप्लायर को लैपटॉप वापस करके उनसे डिफॉल्ट सेटिंग अपडेट करने को कहा गया है। उन्हें कहा गया है कि अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव की जगह सीएम योगी आदित्यनाथ, पीएम नरेंद्र मोदी और पूर्व पीएम अटल बिहारी की तस्वीरें मेन स्क्रीन पर लगाएं।’ हालांकि, इस संबंध में कोई भी आधिकारिक निर्देश सरकार की तरफ से नहीं आए हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)