फिरोजाबाद पुलिस ने पकड़ा 180 किलो का ‘फर्जी दारोगा’, पूछताछ में किया खुलासा
यूपी में एक युवक जो फर्जी दारोगा बनकर अंधेरे में लूटपाट का काम करता था उसे फिरोजाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पूछताछ करने पर उसने कई खुलासे किये हैं. पूछताछ के मुताबिक, रात में वह इंस्पेक्टर की वर्दी पहन कर हाईवे पर गाड़ियों को रोककर चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली का काम कर रहा था. आरोपी का नाम मुकेश यादव है और वो गाजियाबाद का रहने वाला है. उसने बताया कि उसका वजन 180 किलोग्राम है. हालांकि, टूंडला पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ये हैं फर्जी दारोगा, जिन्हें पकड़ा है फिरोजाबाद पुलिस ने।
ये महाशय वर्दी पहनकर रात में लूटपाट किया करते थे। इनका वजन 180 किलो बताया जा रहा है।
Photo Source via WhatsApp#Firozabad #FirozabadPolice pic.twitter.com/idrgNFmWb6
— Shreyash Tiwari 🇮🇳 (@tiwarishreyash0) October 2, 2022
दरअसल, बीते शनिवार की रात को पुलिस गश्त कर रही थी. इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि टूंडला की राजा ताल चौकी के जरौलीकला मोड़ पर एक इंस्पेक्टर द्वारा अवैध वसूली की जा रही है. सूचना पर पहुंची टूंडला पुलिस ने फर्जी इंस्पेक्टर बने मुकेश यादव को धर दबोचा. पुलिस ने बताया कि कई दिनों से यह फर्जी इंस्पेक्टर के रूप में हाईवे पर खड़े होकर गाड़ियों को रोक कर अवैध वसूली कर रहा था.
ये फर्जी इंस्पेक्टर हैं, जिन्हें फिरोजाबाद पुलिस द्वारा पकड़ा गया है।
ये कहते हैं कि टोल बचाने के लिए वर्दी पहनते थे। pic.twitter.com/JrHmgudOOq— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) October 2, 2022
शनिवार को जब पुलिस ने इसे रंगे हाथों पकड़ लिया तो पहले इसने रौब झाड़ने की कोशिश की. लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने सब कुछ उगल दिया. आरोपी मुकेश यादव ने बताया कि वह पुलिस में नहीं है. उसने टोल बचाने के लिए फर्जी आईडी कार्ड बनवा रखा था.
इस पूरे मामले पर सीओ हरिमोहन सिंह ने बताया कि आरोपी मुकेश यादव के पास से एक एटीएम कार्ड, पैनकार्ड, पुलिस का फर्जी आईडी कार्ड, और एक गाड़ी बरामद किया गया है.
Also Read: अयोध्या: मंदिर से योगी की मूर्ति गायब, बनवाने वाला लापता और फोन भी स्विच ऑफ