फिरोजाबाद में हॉरर किलिंग : पिता ने कुल्हाड़ी से काटकर की बेटी की हत्या
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पिता ने अपनी ही बेटी की नृशंस हत्या कर दी।
जसराना थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर खुटियाना में एक पिता ने अपनी बेटी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी।
आरोपी पिता हिरासत में-
इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई।
इतना ही नहीं पिता ने हत्या करने के बाद खुद ही पुलिस को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है।
वहीं अब पुलिस हत्या के कारणों की पड़ताल में जुट गई है।
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
गांव में चर्चाओं का दौर-
पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
कोतवाल गिरीश चंद्र ने बताया कि हरिवंश ने अपनी पुत्री पूजा की हत्या की है।
जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
हत्या के बाद गांव में कई तरह की चर्चाओं का दौर चल रहा है।
बताया जा रहा है कि युवती एमए कर चुकी है।
यह भी पढ़ें: इंस्पेक्टर सुबोध कुमार पर कुल्हाड़ी से मारने वाला आरोपी ‘कलुआ’ गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: वाराणसी : बदमाश को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, इंस्पेक्टर समेत 3 जख्मी