अमरोहा में बच्चों से भरी स्कूल वैन पर फायरिंग, एक गिरफ्तार…
अमरोहा: उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा में बच्चों से भरी एक स्कूल वैन पर फायरिंग हुई है. हादसे की जानकारी करते हुए पुलिस बदमाशों को पकड़ने की तलाश में जुट गई है. कहा जा रहा है कि वाहन चालक की सक्रियता के चलते कोई हादसा नहीं हुआ और वह सीधे थाने पहुंच गया.
SRS स्कूल की मिनी बस पर हमला…
बता दें कि जानकारी के अनुसार यह हमला आज सुबह करीब 8 बजे SRS स्कूल मिनी बस में हुआ. उस समय बस में कई बच्चे सवार थे तभी बाइक से तीन बदमाह आए और बस पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे. गोलियों की गूंज सुनकर बस में बैठे बच्चे जोर- जोर से रोने और चिल्लाने लगे. ड्राइवर समझ गया कि बच्चों की जान को खतरा है . देखते ही देखते वह तेजी से नजदीक के थाने में बस लेकर बच्चों समेत घुस गया. इसके चलते ड्राइवर बच्चों सहित सुरक्षित बच गया.
ALSO READ: विमानों को बाद होटलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, अलर्ट मोड में पुलिस
भाजपा नेता का है स्कूल…
जानकारी मिल रही है कि जिस स्कूल बस पर बदमाशों ने फायरिंग की है वह भाजपा नेता और ब्लॉक प्रमुख वीरेंद्र सिंह का है. उसी स्कूल की बस पर बदमाशों ने हमला किया. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस इस मामले की जांच करने के साथ ही इलाके में जांच शुरू कर दी है.
ALSO READ : “सत्ताईस के खेवनहार” बने संजय निषाद … राजधानी में कई जगह लगे पोस्टर…
मुख्य आरोपी गिरफ्तार…
छात्रों की मिनी बस पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक बस चालक और आरोपी के बीच चार दिन पहले विवाद हुआ था. बस चालक को डराने के लिए आरोपी ने फायरिंग की थी. एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि आरोपी बस में सवार छात्रों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते थे. बस में सवार सभी 28 छात्र पूरी तरह सुरक्षित हैं. इस मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है.