अलीगढ़ : पटाखों से भरे घर में विस्फोट, मां, बेटी की मौत

अलीगढ़ में शुक्रवार को पटाखों से भरे एक घर में विस्फोट हो गया, जिसमें एक महिला व उसकी बेटी की मौत हो गई। विस्फोट हरदुआगंज पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले जलाली स्थित एक पटाखा व्यापारी रफीक के घर में हुआ। मृतकों की पहचान अफसरी (35) और उनकी बेटी तैय्यबा (15) के रूप में हुई है।

also read : Election : नांदेड़ में कांग्रेस की जबरदस्त जीत

अवैध रूप से पटाखों का भंडारण किया हुआ था

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मुख्यालय के एक अधिकारी ने कहा कि रफीक के पास पटाखों का व्यापार करने का लाइंसेंस था। लेकिन उसने अपने घर में अवैध रूप से पटाखों का भंडारण किया हुआ था।

also read : आरुषि को अधूरा न्याय, हत्यारा कौन?

मलबे में से शवों को बाहर निकाल लिया गया है

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) व पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के साथ वरिष्ठ जिलाधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया और राहत कार्यो का जायजा लिया। विस्फोट इतना जोरदार था कि इसके कारण घर ढह गया। मलबे में से शवों को बाहर निकाल लिया गया है।

also read : फिर प्रद्युम्न जैसा कोई मासूम न हो हत्या का शिकार : वरुण

पहले पिछले कुछ दिनों में यह तीसरी घटना है

हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है। इनमें से दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।दीवाली से पहले पिछले कुछ दिनों में यह तीसरी घटना है।

also read : आरुषि को अधूरा न्याय, हत्यारा कौन?

पुलिस अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश जारी किए हैं

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सुल्खान सिंह ने जिलों में पटाखों का भंडारण रोकने के लिए पुलिस अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश जारी किए हैं।विस्फोट हरदुआगंज पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले जलाली स्थित एक पटाखा व्यापारी रफीक के घर में हुआ।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)