कासगंज में आग ने मचाई तबाही, दो मासूम जिंदा जले
कटरी में शुरू हुई आग की तबाही थमने का नाम नहीं ले रही है। रिकैरा के बाद अब नगला करन और नगला दुर्ग में आग ने हाहाकार मचा दिया। दो मासूम जिंदा जल गए। एक दर्जन से अधिक पशुओं की मौत हो गई। काफी देर बाद पहुंची दमकल ने आग पर तीन घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया। पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है।
आग की लपटें खेत की ओर पहुंच गईं
थाना सिकंदरपुरवैश्य के ग्राम नगला करन में गुरुवार दोपहर अज्ञात कारणों से लगी आग ने ऐसा तांडव मचाया कि देखते ही देखते दर्जनभर घर लपटों में घिर गए। तेज हवा से आग फैलती गई। कई ग्रामीणों की झोपडिय़ां जल गर्इं। आग की लपटें खेत की ओर पहुंच गईं। यहां हरीराम के खलिहान में रखी करीब दो बीघा गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। झोपड़ी में सो रही रवि की आठ वर्षीय पुत्री डिंपल की मौत हो गई।
Also Read : कठुआ केस: फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट से हुआ ये सबसे बड़ा खुलासा
यह बच्ची जिला अलीगढ़ के ग्राम मुरादनगर की रहने वाली थी। घटना में आधा दर्जन से अधिक पशु भी जिंदा जल गए। कुछ ही देर में सिलेंडर से निकली चिंगारी से पास के ही गांव नगला दुर्ग को भी आग ने अपने आगोश में ले लिया।
राकेश कुमार ने क्षति आकलन को रिपोर्ट तैयार कराई है
यहां दो दर्जन ग्रामीणों के घर व झोपडिय़ां जलकर राख हो गई। आग की लपटों ने झोपड़ी में फंसे रामरहीस के चार साल के पुत्र कालीचरन को जिंदा जला दिया। मौके पर पहुंचे अपर जिलाधिकारी राकेश कुमार ने क्षति आकलन को रिपोर्ट तैयार कराई है।
दैनिक जागरण
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)