झांसी मेडिकल कॉलेज के NICU में लगी आग, 10 नवजात की मौत, 37 सुरक्षित
डिप्टी सीएम ने घटनास्थल का लिया जायजा और मदद का दिलाया भरोसा
उत्तर प्रदेश के झांसी स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात गहन चिकित्सा इकाई यानी NICU में बीते शुक्रवार की रात भीषण आग लगा गयी, जिसकी चपेट में आने से 10 नवजात बच्चों की मौत हो गयी, वही 16 गंभीर रूप से झुलस गए हैं. आग लगने की खबर फैलते ही नवजातों के परिजन उन्हें बचाने के लिए दौड़ने लगे, जिससे भगदड़ मच गयी. वहीं मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने 37 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल है. बताया जा रहा है कि, NICU में करीब 54 बच्चें भर्ती थे. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया है कि, NICU में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी गयी है.
खिड़की-दरवाजे तोड़ निकाले गए नवजात
बताया जा रहा है कि, यह अग्नि हादसा रात करीब 10.30 बजे के बाद हुआ है, क्योंकि 10.30 बजे तक सब कुछ सामान्य था. लेकिन महज 10 मिनट में वार्ड में आग लग गई और कुछ ही पलों में आग ने पूरे वार्ड को अपनी चपेट में ले लिया. इस आग की सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारियों में अफरा तफरी मच गयी, इधर नवजात बच्चों के परिजन भी बच्चों को बचान के लिए भागने लगे, जिससे भगदड़ मच गयी.
बताया जा रहा है कि, आग लगते ही वहां धुआं भरने लगा, जिसकी वजह से अधिकतर बच्चो की मौत दम घुटने की वजह से हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस और व सेना के जवानो ने अंदर जाने का प्रयास किया लेकिन भयंकर आग की वजह से अंदर नहीं जा सके, जिसके बाद सेना के जवान वार्ड की खिड़की व दरवाजे तोड़कर अंदर गए और 37 बच्चों को बाहर निकाला.
सीएम और डिप्टी सीएम ने जताया शोक
वहीं उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को दुखद बताते हुए एक्स पर पोस्ट में लिखा है कि, ”जनपद झांसी स्थित मेडिकल कॉलेज के NICU में घटित एक दुर्घटना में हुई बच्चों की मृत्यु अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है.जिला प्रशासन तथा संबंधित अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्यों को संचालित कराने के निर्देश दिए हैं.प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.”
वही डिप्टी सीएम ने भी इस घटना पर दुख जाहिर करते हुए एक्स पर लिखा है कि, आज झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष (एसएनसीयू वार्ड) में अग्निकाण्ड की हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में कई नवजात शिशुओं की मृत्यु अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है.जिला प्रशासन तथा संबंधित अधिकारियों को युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्यों को संचालित कराने के निर्देश दिए हैं. मैं स्वयं दुर्घटना स्थल पर पहुंच रहा हूं.प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि पुण्यात्माओं को शांति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.
Also Read: मऊ: बाइक टक्कर के बाद दो पक्षों में खूनी संघर्ष, पथराव और चाकूबाजी में CO-थाना प्रभारी घायल
डिप्टी सीएम ने घटना स्थल का लिया जायजा
वही इस घटना के बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया है. उन्होंने इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में घायल हुए बच्चों के स्वास्थ्य का कुशलक्षेम जाना एवं ईश्वर से नवजात बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की तथा चिकित्सकों व अधिकारियों को बच्चों के स्वास्थ्य की देखरेख व बेहतर से बेहतर उपचार किये जाने हेतु निर्देश दिये. इस दौरान प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री पार्थसारथी सेन शर्मा जी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे. इसके साथ ही डिप्टी सीएम ने नवजातों के परिजनों से बातचीत कर उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से हर संभव मदद किये जाने हेतु आश्वस्त दिया है.