आजम खां के खिलाफ दर्ज हुई FIR
लखनऊ के हजरतगंज थाने में अल्लामा जमीर नकवी ने सपा नेता आजम खान (SP leader Azam Khan) के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।
इस रिपोर्ट में आरोप लगाया गया है कि आजम खां शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जवाद और आरएसएस को बदनाम कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे आजम खान पर हजरतगंज कोतवाली में हुसैनाबाद बुरैरा निवासी अल्लामा जमीर की ओर से दी गई तहरीर में शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद पर गैरमर्यादित टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया है।
Also Read : आ गया खेसारी का नया सॉन्ग “कहवाँ डाली रंगवा लाले लाल ओढ़नी ओढ़ले बाड़ू”
इसके साथ ही यह भी आरोप लगाया गया है कि अगस्त 2014 में सरकारी लेटर पैड व मुहर का दुरुपयोग कर शिया धर्मगुरु अपमान किया गया।
शिकायतकर्ता नकवी ने आरोप लगाया कि पूर्व मंत्री आजम ने आरएसएस के साथ ही शिया धर्मगुरु मौलाना कब्जे जव्वाद और उनके निजी सचिव इमरान नकवी को अपमानित किया है।
साथ ही नकवी ने आजम के साथ आरएसएस को बदनाम करने के षड़यंत्र में शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी के भी शामिल होने का आरोप लगाया था। फिलहाल प्रभारी निरीक्षक राधारमण सिंह ने बताया कि मामला चार साल पहले सपा सरकार के कार्यकाल का है। जिसकी जांच की जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)