वाराणसी: ठेकेदार की आत्महत्या मामले में सात लोगों के ख़िलाफ़ दर्ज हुआ मुकदमा
उत्तर प्रदेश के वाराणसी ज़िले में बीते दिनों ठेकेदार द्वार की गयी आत्महत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जिसके तहत ठेकेदार की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने चीफ़ इंजीनियर समेत सात लोगों के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पत्नी ने सात लोगों के ख़िलाफ़ नामज़द मुकदमा दर्ज कराया है। ज्ञात हो कि, इस दौरान कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव भी परिवार के साथ मौजूद रहे थे।
पूरा मामला:
PWD कार्यालय में चीफ इंजीनियर के सामने ठेकेदार की आत्महत्या मामले में पुलिस की कार्रवाई शुरू हो गई है। गुरुवार को ठेकेदार अवधेश चंद्र श्रीवास्तव की पत्नी प्रतिभा श्रीवास्तव ने कैंट थाने में तहरीर दी। मृतक की पत्नी ने तहरीर में चीफ इंजीनियर के अलावा AE , JE और बिजली विभाग के इंस्पेक्टर पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।
ये भी पढ़ें: कश्मीर पर रक्षा मंत्री की पाक को दो टूक, कश्मीर कब आपका था, जो उसे लेकर रोते रहते हो
ठेकेदार की पत्नी ने तहरीर में PWD के चीफ इंजीनियर अंबिका सिंह, AE एसडी मिश्रा, AE आरपी दुबे, AE आशुतोष सिंह, JE यूएस पांडेय और JE मनोज कुमार सिंह को आरोपी बनाया है। इसके अलावा उन्होंने तहरीर में बिजली विभाग के इंस्पेक्टर दीपक श्रीवास्तव का नाम भी दिया है। मृतक की पत्नी का आरोप है कि, कमीशन के नाम पर PWD के अफसरों ने अवधेश का पांच करोड़ रुपये का भुगतान रोके रखा था। मांगने पर उन्हें जेल भेजने और ब्लैक लिस्ट करने की धमकी भी दी जाती थी।
ग़ौरतलब है कि, अफसरों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, भ्रष्टाचार और आपराधिक षड्यंत्र की धाराओं में मुकदमा लिखा जा रहा है।