बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने हाल में ही एक मैग्जीन के लिए अपना न्यूड फोटोशूट करवाया था. जिसके बाद से वो लगातार मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं. न्यूड फोटोशूट मामले में रणवीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. न्यूड फोटोशूट को लेकर एक सामाजिक कार्यकर्ता ने मुंबई के चेंबूर पुलिस स्टेशन में एक दिन पहले मामला दर्ज करवाया था.
रणवीर सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 292 , 293 और 509 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. इसके अलावा उनपर आईटी एक्ट की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.
FIR filed against Ranveer Singh over his nude photoshoot
Read @ANI Story | https://t.co/M1RGsLB69M#RanveerSingh #MumbaiPolice #nudephotoshoot #photoshoot pic.twitter.com/iXZwAcRJVR
— ANI Digital (@ani_digital) July 26, 2022
उधर, बॉलीवुड डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट पर रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा कि अगर महिलाएं अपनी बॉडी दिखा सकती हैं तो पुरुष क्यों नहीं?
राम गोपाल वर्मा ने रणवीर का बचाव कहते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा ‘मैं व्यक्तिगत रूप से तालियां बजाता हूं और बहुसंख्यकों को तालियां बजाते हुए देखकर मैं भी रोमांचित हूं. रणवीर सिंह नए जमाने की बोल्डनेस..और मुझे उम्मीद है कि वही बहुमत एक महिला की उतनी ही सराहना करेगा, जितना वह ऐसा करती है..एक लिंग समानता होनी चाहिए.’
I personally applaud and I am also thrilled to see the majority applauding @RanveerOfficial ‘s new age boldness
..and I hope that the same majority will applaud a woman as much if she does the same ..There has to be a GENDER EQUALITY
pic.twitter.com/9kVGMrYro1
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) July 26, 2022
इससे पहले इंदौर में जरूरतमंदों के लिए कपड़े इकट्ठे करने वाली संस्था ‘नेकी की दीवार’ ने रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट का विरोध किया और इसे मानसिक कचरा बताया है. रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट के विरोध में ‘नेकी की दीवार’ संस्था ने शहर भर में ऐसे बॉक्स रखवाए हैं, जिन पर ‘संकट में बॉलीवुड मानसिक कचरा’, ‘मेरे स्वच्छ इंदौर ने ठाना है शहर से मानसिक कचरा भी हटाना है लिखा हुआ है.