फिनलैंड की सबसे जवान 36 वर्षीय पीएम सना मारिन का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह शराब के नशे में डांस करती हुई और पार्टी का जश्न मनाती हुई नजर आ रही है. इस वीडियो के सामने आने के बाद उनकी आलोचना हो रही है. मामले के तूल पकड़ने और विपक्षी दलों के लगातार बढ़ते दबाव के बाद पीएम मारिन ने ड्रग टेस्ट कराया है. हालांकि, पीएम मारिन का कहना है कि उन्होंने गैरकानूनी ड्रग का इस्तेमाल नहीं किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है.
ड्रग टेस्ट के बाद पीएम मारिन ने कहा
‘मेरी एक पारिवारिक जिंदगी है. मेरे दोस्त भी हैं, जिनके साथ मैं समय बिता सकती हूं. मैंने कुछ भी गैरकानूनी नहीं किया है. मैं इन आरोपों को बहुत गंभीरता से ले रही हूं. इसलिए मैंने अपनी कानूनी सुरक्षा और किसी भी तरह से संदेह को दूर करने के लिए ड्रग टेस्ट की मांग को स्वीकार कर लिया. मैंने आज ड्रग टेस्ट कराया है, जिसके नतीजे करीब एक सप्ताह के बाद आएंगे.’
पीएम मारिन ने अपनी सफाई में कहा
‘हां मैंने पार्टी की, डांस किया और गाना भी गाया. मुझे पता था कि मेरा वीडियो बन रहा है. लेकिन यह वीडियो लीक नहीं होना चाहिए था, क्योंकि यह एक निजी पार्टी थी. मैंने पार्टी में शराब जरूर पी थी लेकिन ड्रग्स नहीं लिया था.’
बता दें सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में पीएम सना मारिन शराब पीते और अपने दोस्तों के साथ पार्टी करती नजर आ रही हैं.
फिनलैंड की PM सना मरीन (ब्लैक टॉप -व्हाइट जींस) का अपने दोस्तों के साथ पार्टी करते हुए वीडियो वायरल हुआ है। इसके बाद उनके ड्रग टेस्ट की मांग हो रही थी। मरीन ने अपना ड्रग टेस्ट करवाया है। रिपोर्ट अगले हफ्ते आएगी। पीएम #SannaMarin ने कहा, मैंने कुछ भी गैर-कानूनी नहीं किया है। pic.twitter.com/7UyD1XkZGa
— Rahul Ahir (@rahulahir) August 19, 2022
पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद विपक्षी नेताओं ने उन पर आरोप लगाया था कि पीएम मारिन ने पार्टी में ड्रग लिया था और इसकी जांच होनी चाहिए. यूजर्स पीएम मारिन के वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.