जेटली के बांग्लादेश दौरे से आर्थिक समझौते पर हस्ताक्षार की उम्मीद
वित्त मंत्री अरुण जेटली के मंगलवार से शुरू हो रहे ढाका के आधिकारिक दौरे के दौरान भारत व बांग्लादेश के बीच प्रमुख आर्थिक समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। वित्त मंत्रालय के अनुसार, जेटली मंगलवार को दो दिवसीय दौरे पर ढाका पहुंचेंगे।
Also read : जब चिकित्सक ने दी… ‘बापू को गोमांस का सूप’ पीने की सलाह
संयुक्त व्याख्यात्मक नोट्स पर भी हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है
जेटली की यात्रा के दौरान प्रमुख आर्थिक समझौतों जैसे यूएस डॉलर क्रेडिट लाइन समझौते व निवेश की सुरक्षा व द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के संयुक्त व्याख्यात्मक नोट्स पर भी हस्ताक्षर किए जाने की संभावना है।
वित्तमंत्री ने भारतीय आयात – निर्यात बैंक के बीच डॉलर क्रेडिट लाइन समझौता होने की उम्मीद है इसके अलावा अरुण जेटली ने बुधवार को होने वाली बैठक में भाग लेने से पहले कहा यह समझौता सफल होने की उम्मीद है ।
also read : प्रो कबड्डी लीग : घर में थलाइवाज की हार की हैट्रिक
मंगलवार दोपहर बाद होने वाली व्यापारिक बैठक में उद्घाटन भाषण देंगे
मंत्रालय ने सोमवार को जारी किए गए बयान में कहा, भारतीय वित्त मंत्री अपने दौरे में फेडरेशन ऑफ बांग्लादेश चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एफबीसीसीआई) व फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) के बीच मंगलवार दोपहर बाद होने वाली व्यापारिक बैठक में उद्घाटन भाषण देंगे।
Also read : विकेट लेने के लिए गेंदों की गति में बदलाव किया : अक्षर
भारतीय आयात-निर्यात बैंक के बीच डॉलर क्रेडिट लाइन समझौता होने की उम्मीद है
इसके अलावा जेटली अपने समकक्ष अबुल माल ए. मुहिथ के साथ बुधवार को एक द्विपक्षीय बैठक में भाग लेंगे।बयान में कहा गया, “भारतीय वित्त मंत्री के यात्रा के दौरान गर्वमेंट ऑफ द पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ बांग्लादेश व भारतीय आयात-निर्यात बैंक के बीच डॉलर क्रेडिट लाइन समझौता होने की उम्मीद है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)