भारत और ऑस्ट्रेलिया का फाइनल मुकाबला आज, जानें किसका पलड़ा रहा भारी
world cup 2023 final : विश्वकप 2023 में जबर्दस्त मुकाबलें में खरी – खरी उतरने के साथ आज भारत और ऑस्ट्रेलिया की फाइनल मुकाबले में कांटे की टक्कर होने जा रही है, यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. यदि बात करें दोनों टीमों के प्रदर्शन की तो, इन दिनों दोनों ही टीमें फॉम में नजर आ रही है. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत थोड़ी खराब रही थी, जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया को शुरूआती मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन वही इंडिया टीम का विश्वकप के शुरूआती मुकाबले से लेकर अब तक विजयी होती रही है, यही वजह है कि, आज के मैच में बराबर की टक्कर देखने को मिलने वाली है.
25 सालों में 8 वां नॉकआउट मुकाबले
भारत और ऑस्ट्रेलिया ने कई यादगार क्रिकेट खेले हैं, चाहे वह 1992 वर्ल्ड कप हो, जहां ऑस्ट्रेलिया एक रन से जीता था, या 2008 सीवी सीरीज हो. ओवरऑल भारत को हर वनडे और टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पीछे छोड़ दिया है. वही भारतीय टीम नें टी20 में भी आगे रही है, लेकिन आईसीसी प्रतियोगिता के नॉकआउट मैच में किस टीम की जीत भारी है? यहां भारत 4-2 से ऑस्ट्रेलिया पर आगे है।
टूर्नामेंट विजेता अंतर वेन्यू साल
नॉकआउट ट्रॉफी (क्वार्टर फाइनल ) भारत 44 रन ढाका 1998
नॉकआउट ट्रॉफी (क्वार्टर फाइनल) भारत 20 रन नैरोबी 2000
वर्ल्ड कप (फाइनल) ऑस्ट्रेलिया 125 रन जोहानिसबर्ग 2003
टी20 वर्ल्ड कप (सेमीफाइनल) भारत 15 रन डरबन 2007
वर्ल्ड कप (क्वार्टर फाइनल) भारत 5 विकेट अहमदाबाद 2011
वर्ल्ड कप (सेमीफाइनल) ऑस्ट्रेलिया 95 रन सिडनी 2015
टेस्ट चैंपियनशिप (फाइनल) ऑस्ट्रेलिया 209 रन ओवल 2023
also read : फाइनल में जीत ही नहीं बदला लेने उतरेगी टीम इंडिया
ऑस्ट्रेलिया से दो मुकाबले हार चुका है भारत
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल और क्वार्टर फाइनल में हराया है, लेकिन भारत को कभी नहीं हराया है. टीम 2003 में हार गई थी, ऑस्ट्रेलिया ने इसी साल ओवल के मैदान पर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जीत हासिल की थी. दोनों टीमें फिर से फाइनल में खेलेंगे. ऑस्ट्रेलिया जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगा, जबकि टीम इंडिया उसे पहली बार आईसीसी प्रतियोगिता के फाइनल में हराना चाहेगी.