Film क्लैश पर दम तोड़ती फिल्में, फिर भी लापरवाह फिल्म इंडस्ट्री..

Bollywood movie clash : बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड की दो दिग्गज अभिनेता सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ और खिलाडी कुमार यानी अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ के दूसरे को टक्कर देने के लिए सिनेमा घरों में उतरने वाली है । ऐसे में यदि गदर 2 की एडवांस बुकिंग का आंकडा खंगाले तो ऐसे में अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ दम तोड़ती नजर आती है । आपकों बता दें कि, गदर 2 की आज के लिए पहले से ही लाखों टिकट की बुकिंग हो चुकी है, इसके अलावा कितने ही सिनेमा घरों में इस फिल्म के शो हाउसफुल भी हो चुके है ।

ऐसे में फिल्म ‘ओएमजी 2′ की मुश्किलें बढ़ सकती है ऐसा कहना फिलहाल गलत नहीं होगा और ये कोई पहला मौका नहीं है जब दो स्टार की फिल्म की सिनेमा घरों में टक्कर होने जा रही है । बीते साल भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आमिर खान की “लाल सिंह चड्ढा’ तथा अक्षय कुमार की ‘रक्षाबंधन’ एक साथ रिलीज की गयी थी, लेकिन अफसोस ये दोनों ही फिल्म कुछ खास नहीं कर पाई और दोनो ही फिल्मों को फ्लॉप हो गयी है ।

also read : NTA अब आयोजित करेगी कॉमन पीएचडी एंट्रेंस टेस्ट, ऐसे करें आवेदन

क्लैश पर दम तोड़ती फिल्में

लॉकडाउन के बाद खुले सिनेमाघरों में बड़ी फिल्मों के क्लैश का सिलसिला देखने को मिल रहा है , ऐसे में औसतन कमाई या उससे ज्यादा की कमाई वाली फिल्मों का फ्लॉप का सामना करना पड़ता है । ऐसे में अगर ये फिल्में बिना क्लैश की रिलीज होती तो शायद अच्छा कमा ले जाती । इसको हम इस तरह से देख सकते है जैसे बीते साल भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आमिर खान की “लाल सिंह चड्ढा’ तथा अक्षय कुमार की ‘रक्षाबंधन’ ये दोनो ही फिल्मो ने क्लैश की वजह फ्लॉप हो गयी इसके साथ ही रिलीज हुई हाल ही में रिलीज हुई सत्यप्रेम की कथा और 1920 हालांकि इन फिल्मों का क्लैश तो नही हुआ लेकिन साथ रिलीज होने की वजह से दोनो की कमाई पर असर पडा है ।

 

ऐसे मे कई सारी फिल्म आने वाले दिनो में भी क्लैश होने वाली है जिनमें 22 दिसंबर 2023 अक्षय कुमार की बड़े मियाँ छोटे मियाँ और शाहरूख खान की डंकी का क्लैश होने वाला है और इससे पहले 1 दिसंबर 2023 विकी कौशल की फिल्म सैम बहादुर और रणबीर की एनिमल का क्लैश होगा। हो सकता है साथ रिलीज होने के बाद भी ये फिल्में अच्छा प्रदर्शन कर जाए लेकिन फिल्म क्लैश पर एक फिल्म तो बेअसर होती है । ऐसे फिल्म इंड्रिस्ट्री को क्लैश से बचना चाहिए , इस तरह से फिल्मो के क्लैश होने पर बेअसर साबित होती फिल्मों से फिल्म इंडस्ट्री को नुकसान का सामना करना पडता है , ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री को फिल्म क्लैश से बचाने की जरूरत महसूस होती है ।

also read : बागी से संसद तक – फूलन देवी का साहिसक सफर! 37 साल में हो गई थी हत्या

पोस्टपोन रणबीर की फिल्म ‘एनिमल’

फिल्म ‘एनिमल’ के निर्माताओं ने समझदारी का परिचय देते हुए फिल्म को पोस्टपोर्न करने का फैसला लिया है । इसके साथ ही अब यह फिल्म 11 अगस्त के बजाय अब 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली है । इस फैसले ने तीसरे फिल्म क्लैश से बचा लिया है । हालांकि,इस फैसले से सिनेमावालों समेत फिल्मवालों समेत कोई भी खुश नहीं है । सबका यह मानना है कि, यह ऐसा दौर है जब हिन्दी फिल्में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही है, तब सितारों की फिल्मो को बॉक्स ऑफिस पर अलग-अलग प्रदर्शन का मौका मिलना चाहिए।