कोरोना से लड़ने के लिए चीनी मिलें बनाएंगी हैंड सैनिटाइजर

पूरे भारत में फैल रहे घातक कोरोना वायरस के मद्देनजर उत्पाद की बड़ी कमी आई है

0

कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए लगातार लोगों से हैंड सैनिटाइजर इस्तेमाल करने की अपील के बीच, उत्तर प्रदेश सरकार ने 24 चीनी मिलों को हैंड सैनिटाइजर बनाने की अनुमति दी है। corona hand sanitizer पूरे भारत में फैल रहे घातक कोरोना वायरस के मद्देनजर उत्पाद की बड़ी कमी आई है।

सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, राज्य सरकार ने प्रदेश की 119 चीनी मिलों में से 29 को ‘अल्कोहल-बेस’ सैनिटाइजर बनाने की अनुमति दी गई। जिन 25 मिलों को अनुमति मिली है, उनमें से पांच बिजनौर जिले की हैं।

इस पहल से चीनी उद्योगों के राजस्व को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। गन्ने के रस से चीनी निकाले जाने के बाद, गुड़ से शराब का उत्पादन किया जाता है। इसलिए, इन मिलों में सैनिटाइजर का उत्पादन करने के लिए कच्चा माल होगा।

corona hand sanitizer : हर दिन बनेगा इतना सैनिटाइजर-

अतिरिक्त गन्ना आयुक्त वी. के. शुक्ला ने कहा, ‘कोरोना वायरस ने देश को दहला दिया है जिसके बाद से सैनिटाइजर की मांग आसमान छू गई है। बाजार में मांग और आपूर्ति में भारी अंतर है, जो इस निर्णय के बाद कम हो जाएगा।’

ये 24 मिलें रविवार से सैनिटाइजर का उत्पादन शुरू कर देंगी। अधिकारियों ने कहा कि अकेले बिजनौर में बरकतपुर मिल से प्रतिदिन लगभग 5,000 लीटर सैनिटाइजर का उत्पादन होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: कोरोना म​रीजों की संख्या बढ़ी, अब तक 25 की मौत

यह भी पढ़ें: कोरोना से जंग में उतरे गंभीर, दान की बड़ी रकम

 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More