फीफा लेजन्ड्स मैच के लिए प्रवेश नि:शुल्क
कार्लोस वाल्डेरामा, फर्नादो मोरिएंतेस, मार्सेल डेसाले, जॉर्ज काम्पोस और एमानुएल एमुनेके जैसे दिग्गजों के बीच खेले जाने वाला फीफा लेजन्ड्स प्रदर्शनी मैच बुधवार को डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को देखने के लिए दर्शकों को स्टेडियम में नि:शुल्क प्रवेश मिलेगा, ताकि वह पूरी तरह से दिग्गजों के बीच खेले जाने वाले इस मैच का आनंद ले सकें। इसकी घोषणा सोमवार को की गई।
read more : डॉ. राधाकृष्णन : एक शिक्षक जिसने जलाई ‘शिक्षा की मशाल’
28 अक्टूबर के बीच भारत के छह राज्यों में होगा
यह मैच फीफा अंडर-17 विश्व कप के लिए 30 दिन शेष रहने के उपलक्ष्य में खेला जाएगा। विश्व कप टूर्नामेंट का आयोजन छह से 28 अक्टूबर के बीच भारत के छह राज्यों में होगा।
read more : शिक्षक दिवस विशेष : पढे़गा इंडिया तभी तो बढे़गा इंडिया
दिग्गजों का एक मैच में खेलना तो एक सपने जैसा
फुटबाल प्रशंसक इन महान खिलाड़ियों को नि:शुल्क लाइव देख पाएंगे। इस मौके पर फीफा अंडर-17 विश्व कप की स्थानीय आयोजन समिति (एलओसी) के परियोजना निदेशक जॉय भट्टाचार्य ने कहा, “फुटबाल प्रेमियों के लिए यह एक सपने के सच्च होने जैसा है।
read more : पड़ोसन को बोला था ‘छम्मक छल्लो’ कोर्ट ने दी ये सजा…
ऐसा एक खिलाड़ी होना सम्मान की बात है और ऐसे पांच दिग्गजों का एक मैच में खेलना तो एक सपने जैसा है।”
read more : फरुर्खाबाद में ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुईं मौतें : प्रमुख सचिव
अंडर-17 विश्व कप के आठ मैच खेले जाएंगे
उन्होंने आगे कहा, “मुंबई के फुटबाल प्रशंसकों के लिए यह एक सुनहरा मौका है और उन्हें इसका पूरा उपयोग करना चाहिए।”डी वाई पाटिल स्टेडियम में अंडर-17 विश्व कप के आठ मैच खेले जाएंगे। जिसमें एक सेमीफाइनल मैच भी शामिल है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)