उत्तर प्रदेश में महिलाओं के साथ अपराध घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला अलीगढ़ का हैं जहां एक महिला पुलिस कर्मी ने अलीगढ़ में क्राइब ब्रांच में तैनात एक पुलिस इंस्पेक्टर पर महिला सिपाही से रेप करने का आरोप लगा है।
वहीं इंस्पेक्टर पर संगीन आरोप लगाए जाने के बाद उसको सस्पेंड कर दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज ने बताया कि SPO से रेप के आरोपी इंस्पेक्टर राकेश यादव को शुक्रवार को सस्पेंड किया गया।
महिला SPO ने आरोप लगाया था कि आरोपी इंस्पेक्टर ने उनके साथ एक होटल में रेप की घटना को अंजाम दिया था।पुलिस अधिकारियों ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राकेश दहेज उत्पीड़न के एक मामले की जांच कर रहे थे।
महिला सिपाही को इंस्पेक्टर ने दी धमकी-
इस दौरान महिला SPO के परिजनों ने उसके ससुराल वालों के खिलाफ 2018 में सासनी पुलिस थाने में दर्ज कराया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि 29 अक्टूबर को पुलिस इंस्पेक्टर ने महिला एसपीओ से दहेज से जुड़े कुछ दस्तावेज मांगे।
आरोपों के मुताबिक इंस्पेक्टर ने महिला को थाने बुलाने के बजाए कथित तौर पर एक होटल में बुलाया। जहां उसके साथ इंस्पेक्टर ने रेप किया। वही पूरे मामले पर अधिकारियों ने बताया कि महिला एसपीओ के आरोपों के मुताबिक इंस्पेक्टर ने साथ ही यह धमकी भी दी।
यही नहीं कई दिनों तक पीड़िता डर से चुप रही, लेकिन जब पुलिस इंस्पेक्टर उन्हें फोन कर लगातार धमकाने लगा तब महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से इस मामले की शिकायत करने का फैसला किया।
यह भी पढ़ें: बुलंदशहर : गैंगरेप पीड़िता ने की खुदकुशी, पुलिस पर लगा लापरवाही का आरोप
यह भी पढ़ें: कानपुर अपहरण कांड: CM योगी ने की बड़ी कार्रवाई, IPS समेत चार पुलिस अफसर सस्पेंड
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। अगर आप डेलीहंट या शेयरचैट इस्तेमाल करते हैं तो हमसे जुड़ें।)