महिला सिपाही से विवाद पर पुरुष पुलिसवालों ने शिक्षक की पत्नी को उठाया, थाने में दिया थर्ड डिग्री
उत्तर प्रदेश के इटावा में महिला सिपाही से हुए मामूली विवाद के बाद शिक्षक की पत्नी को पुलिस थाने में लाकर उसे थर्ड डिग्री देने का मामला सामने आया है। आरोप है कि महिला के साथ पुरुष पुलिसकर्मियों ने थर्ड डिग्री का इस्तेमाल किया।
इस बाबत एसएसआई वीरेंद्र बहादुर सिंह लाइन हाजिर किये गए है। मामले को गंभीरता से न लेने के चलते एसएसआई पर यह कार्यवाही की गई है। बता दें कि यह मामला फ्रेंड्स कॉलोनी थाने का है।
एसपी सिटी प्रशांत कुमार सिंह को मामले की जांच सौंपी गई है।
आरोप के मुताबिक फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में तैनात महिला सिपाही प्रियंका की शिकायत के बाद शिक्षक की पत्नी के साथ थाने में मारपीट की गई थी। डीएम समेत एसएसपी आकाश तोमर से भी इस मामले में शिकायत की जा चुकी है।
मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी आकाश तोमर ने यह कठोर कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें: अशिक्षा की बेड़ियों को तोड़ने के लिए आगे आया यूपी पुलिस का ये अफसर
यह भी पढ़ें: बर्खास्त सिपाही ने UP पुलिस को दी चुनौती, बोला- तीन दिन में करूंगा तीन मर्डर, दम है तो पकड़कर दिखाओ
[better-ads type=”banner” banner=”104009″ campaign=”none” count=”2″ columns=”1″ orderby=”rand” order=”ASC” align=”center” show-caption=”1″][/better-ads]