चंदौली शहीद के पिता ने किया शव लेने से इंकार
पाकिस्तानी बार्डर पर शहीद हुए चंदौली के शहीद जवान चंदन राय के पिता ने शव लेने से इंकार ( refused )कर दिया। शहीद के पिता ने सीएम और गृहमंत्री से मिलने की मांग की है। उनका कहना है कि जब तक वे सीएम योगी और गृहमंत्री राजनाथ सिंह से नहीं मिलने नहीं आते है वे शव नहीं लेंगे। आपको बता दे कि चंदन राय यूपी के चंदौली के रहने वाले थे। पाकिस्तानी गोलीबारी में देश की रक्षा करते हुए चंदौली का जवान शहीद हो गया।
शाम में हुई थी बेटे से बात
शनिवार की शाम बेटे से बात कर उसके आने की खुशियों में मस्त परिवार वालों को जैसे ही जवान के शहीद होने की खबर मिली परिवार वालों में कोहराम मच गया।
also read : पूर्व हो चुके आप के 20 विधायकों के पास अब यह है आखिरी रास्ता
साथ ही ग्रामीणों में भी हड़कंप मच गया। नबलुआ थाना के नदेसर मारुफपुर निवासी सिग्नल मैन चंदन राय रात दस बजे जम्मू कश्मीर के मेंढर सेक्टर में सीमा पर शहीद हो गए। जिस समय उसे गोली लगी वह अपने कैंप में था। अस्पताल पहुंचने से पहले उसने दम तोड़ दिया।
2011 में सेना में भर्ती हुआ था तैनात
जिले के मारुफपुर नदेसर गांव निवासी सत्यप्रकाश राय के दूसरे नंबर के पुत्र चंदन राय 2011 में सेना में भर्ती हुआ था। चंदन वर्तमान में 37 आरआर रेजिमेंट में सिग्नल मैन पद पर तैनात थे। शहीद चंदन का पार्थिव शरीर रात 9.30 बजे विशेष विमान से वाराणसी के बाबतपुर हवाई अड्डे पहुंच गया। यहां वाराणसी के प्रभारी जिलाधिकारी, सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेट सुब्रत झा, 39 जीटीसी के जवानों तथा विधायक डॉ. अवधेश सिंह की ओर से उनके प्रतिनिधि ने श्रद्धांजलि अर्पित की। चंदौली के डीएम के अनुसार शहीद का पार्थिव शरीर सोमवार को गांव लाया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)