Fashion tips : सर्दियों में ठंड से बचने और ग्लैमरस दिखने के लिए ये लुक करें फॉलो…

0

Fashion tips :  सर्दियों का सीजन के साथ ही शुरू हो जाता है शादियों का सीजन ऐसे में महिलाओं को एक समस्या का सबसे ज्यादा सामना करना पड़ता है कि, वे ग्लैमरस दिखे या ठंड से बचे. ऐसे अक्सर महिलाओं ग्लैमरस दिखने को तवज्जों देती है और सर्दियों में ठुठरती रहती है. लेकिन क्या आपको मालूम खूबसूरत दिखने के लिए न तो महंगे कपडो की जरूरत होती है और न ही स्वेटर को उतारने की बल्कि जरूरत होती है पहने गए कपड़ो को सही से कैरी करने की तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही फैशन टिप्स लेकर आए है जिससे आपको न तो ठंड लगेगी और इसके साथ आप ग्लैमरस भी नजर आएंगी.

सर्दियों में होने वाली शादी में दुल्हन के साथ अन्य महिलाओं अब कंफर्ट से समझौता करने की जरूरत नहीं है, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि, आप ये एक्सपेरिमेंट करने के लिए तैयार है की नहीं. यदि आप एक्सपेरिमेंट करने को तैयार है तो, ऑप्शंस की कोई कमी नहीं है, मतलब ऐसे ऑप्शन जिन्हे अपनाकर कहीं से भी आपका पार्टी लुक फीका नहीं पडेगा और सर्दियों में ठंड से बची भी रहेंगी. ये ऑप्शन डबल दुपट्टा का है, इस ऑप्शन में लहंगे के साथ एक नहीं दो दुपट्टे कैरी किये जाते है. इनका स्टाइल आप अपने हिसाव से रख सकती है. वैसे आजकल मार्केट में मिलने वाले लहंगे भी डबल दुपट्टे के साथ आ रहे है, तो सर्दियों में ठिठुरने की अब नहीं जरूरत है. इस जुगाड़ से बनाएं अपने दुल्हन लुक को खास और स्टालिश ….

डबल दुपट्टा आपको देगा रॉयल लुक

लहंगे के साथ डबल दुपट्टा कैरी करना आपके लुक को रॉयल लुक देने में मदद करता है, इसके साथ ही इसको कैरी करना इतना मुश्किल भी नहीं होता है. क्योकि, इस लुक में एक थोडा हैवी होता है तो दूसरा दुपट्टा थोड़ा लाइट रखा जाता है, जो ज्यादातर शीयर पैटर्न होता है. इसमें मैचिंग दुपट्टे को कंधे पर डाला जाता है और शीयर दुपट्टे को सिर से कैरी किया जाता है. आप चाहें तो इससे घूघंट भी कर सकती है. ट्रांसपेरेंट होने की वजह से ये कहीं से आपके लुक को कवर नहीं करता, बल्कि और ज्यादा इन्हैंस करता है.

Also Read : Hair Care : एलोवेरा का इस तरह करें इस्तेमाल, झड़ते बालों से मिलेगी निजात

डबल दुपट्टे को कैसे करें कैरी

  • अगर आपने शादी के लिए डार्क कलर (जैसे ग्रीन, ब्लू, मैरून या पर्पल) का लहंगा चुना है, तो एक हल्का दुपट्टा पहनें और दूसरा हैवी सिक्वेंस वर्क वाला होना चाहिए. इससे लुक स्टाइलिश लगेगा.
  •  आप सीक्वेंस वर्क वाले दुपट्टे में किनारों पर गोटा या लेस लगा सकती हैं.
  •  लहंगे के साथ मेल खाने वाले कलर का एक ट्रांसपेरेंट दुपट्टा कैरी करने की वजह से आप इसे कुछ कंट्रास्ट में भी ट्राई कर सकते हैं.
  • ध्यान दें कि सिर पर कैरी करने वाली दुपट्टा हैवी नहीं होनी चाहिए, वरना आप उसे संभालते ही परेशान हो जाएंगे.
Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More