एसडीएम के ढुलमुल रवैये से परेशान किसान, नहीं कर पाया फसल की बुवाई

0

उत्तर प्रदेश की सरकार एक तरफ किसानों के हित की बात कर रही है और तमाम तरह की योजनाओं से किसान को लाभ पहुंचाने की कोशिश कर रही है। लेकिन सरकार में ऊंचे पदों पर बैठे अफसर सरकार के कामकाजों को न तो किसानों तक पहुंचा रहे हैं बल्कि किसानों की समस्याओं का समाधान करने में भी नाकाम साबित हो रहे हैं। किसानों की समस्याओं को सुलझाने के बजाय़ उनको और परेशान किया जा रहा है। अफसरों की इसी तानाशाही का शिकार हुए जमानिया के देवड़ी गांव के रामनारायण अबतक अपने ही खेतों में फसल की बुवाई नहीं कर पाए हैं।

किसान के खेत से जबरन निकाल रहे सड़क

गाजीपुर जिले के जमानिया तहसील के देवड़ी गांव के रहने वाले रामनारायण सिंह के खेतों में दबंगों द्वारा जबरन सड़क निकलवाई जा रही है। जिसमें उनका साथ जमानिया तहसील के एसडीएम भी दे रहे हैं। पीड़ित किसान एसडीएम से कई बार न्याय की गुहार लगा चुका है लेकिन अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गई। अब पीड़ित किसान के पा कोई विकल्प न बचने के बाद उसने हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

अधिकारियों की मिलीभगत से हुआ सारा खेल

दरअसल, जिला प्रशासन ने क्षेत्र के लोगों की सहुलियत के लिेए सड़क बनाने का सीमांकन कराया था। जिसमें गांव के कुछ लोगों ने लेखपाल, काननूगो और एसडीएम से मिलकर गलत सीमांकन करा दिया और किसान के खेत से सड़क पास करा दिया। इतना ही नहीं अधिकारियों ने उल्टा पीड़ित पर मुकदमा भी दर्ज करा दिया है जिससे अब वो और भी परेशान है। इन सब मामलों की वजह से पीड़ित किसान अबतक फसलों की बुवाई नहीं कर पाया है। वहीं जिलाधिकारी का कहना है कि मामले एसडीएम से बात करके इसका समाधान निकाला जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More