PMKVY की ट्रेनिंग के बाद किसान का एलान, ‘किडनी बिकाऊ है’
प्रधानमन्त्री कौशल विआस योजना के जरिये ट्रेंनिग ली और फिर खुद का व्यवसाय शुरू करने की ठान ली, लेकिन किसान को जब बैंक से लोन नहीं मिला तो उसको किडनी बेचने के अलावा कोई अन्य रास्ता नजर नहीं आया।
व्यवसाय शुरू करने के लिए किसान के लोन आवेदन को बैंक ठुकराया:
मामला, सहारनपुर जिले का है, जहाँ परिवार के भरण पोषण के लिए किसान रामकुमार व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं। पर, उन्हें बैंक से लोन नहीं मिल रहा है। इसे लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर ऐलान कर दिया कि वह किडनी बेचना चाहते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने सहारनपुर में पोस्टर्स भी लगवा दिए।
ये भी पढ़ें: शादी का वादा करके दुष्कर्म करने वाला हर पुरुष ‘रेप’ का दोषी नहीं!
उन्होंने बताया कि बैंक ने लोन न मिलने पर कुछ लोगों ने पीएम कौशल विकास योजना के तहत कोर्स करने की नसीहत दी। कोर्स भी कर लिया लेकिन इसके बाद भी मुझे लोन नहीं मिला। वहीं किसान का दावा है कि उसके एलान के बाद दुबई और सिंगापुर से कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर किडनी खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)