नहीं रही मशहूर मॉडल व अभिनेत्री Poonam Pandey…

32 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस

0

Poonam Pandey: विवादों और अपनी बोल्ड अदाओं से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने वाली मशहूर अभिनेत्री पूनम पांडे की आकस्मिक मौत ने हर किसी को चौंका दिया है. बताया जा रहा है 32 वर्षीय पूनम पांडे लंबे समय से सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही थी, जिसके चलते आज उन्होंने अंतिम सांस ली.

उनके मैनेजर ने पूनम पांडे की मौत की पुष्टि करते हुए बताया है कि, ”आज की सुबह हम सभी के लिए बहुत मुश्किल है. यह बताते हुए हमें दुख हो रहा है कि हमारी प्यारी पूनम को हमने सर्वाइकल कैंसर के हाथों खो दिया है.” इस खबर के सामने आने के बाद पूनम पांडे के फैंस को बड़ा झटका लगा है.

इंस्टाग्राम पोस्ट में मौत की पुष्टि

32 वर्षीय पूनम पांडे की मौत के बाद उनकी टीम ने इस बात का खुलासा किया है कि वे सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही थीं. पूनम पांडे के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से उनकी टीम ने यह बयान जारी करते हुए लिखा है कि, ‘आज की सुबह हम सभी के लिए बहुत मुश्किल है. ये बताते हुए हमें दुख हो रहा है कि हमारी प्यारी पूनम को हमने सर्वाइकल कैंसर के हाथों खो दिया है. हर जिंदा चीज जो उनके कॉन्टैक्ट में आया उन्होंने उससे पूरा प्यार और दयालुभाव दिया. इस दुखभरी घड़ी में हम प्राइवेसी की रिक्वेस्ट फैंस से करते हैं ताकि हम उन्हें प्यार से याद का सकें.’

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Poonam Pandey (@poonampandeyreal)

पूनम के मैनेजर ने दी यह सूचना

पूनम पांडे के इंस्टाग्राम से शेयर हुई इस पोस्ट ने सोशल मीडिया यूजर्स को परेशान कर दिया है. कई यूजर्स ने पोस्ट पर कमेंट कर पूछा है कि क्या ये मजाक है. क्या पूनम की टीम किसी प्रोजेक्ट के प्रचार के लिए ये पैंतरा आजमा रही हैं. क्या वो सर्वाइकल कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाना चाहती हैं या फिर कहीं उनका अकाउंट हैक तो नहीं हो गया? इन सब सवालों के बीच पूनम पांडे के मैनेजर ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया है कि, ‘पूनम को कुछ वक्त पहले कैंसर से पीड़ित पाया गया था. ये आखिरी स्टेज का कैंसर था. वह यूपी में अपने होमटाउन में थीं और वहीं इलाज करवा रही थीं. उनका अंतिम संस्कार भी वहीं होगा. अभी हमें इस बारे में और डिटेल्स मिलना बाकी है.’

इसके आगे मैनेजर निकिता शर्मा ने कहा है कि, ‘पूनम पांडे इंडस्ट्री का ही चमकता सितारा नहीं थीं, बल्कि वो लोगों के लिए ताकत और सहनशक्ति का भी उदाहरण थीं. उनकी खराब होती तबीयत के बीच उनकी हिम्मत सभी में दाद देने वाली थी. हम उनकी मौत के बारे में सोच रहे हैं. लेकिन साथ ही हमें याद रखना होगा कि सर्वाइकल कैंसर कितनी बड़ी परेशानी है और इसे लेकर जागरूकता फैलानी चाहिए.’

29 जनवरी को पांडे ने साझा किया था अंतिम वीडियो

29 जनवरी को पूनम पांडे ने एक वीडियो पोस्ट किया था. यह उनका अंतिम इंस्टाग्राम पोस्ट था. इस पोस्ट में पूनम व्हाइट कॉर्सेट टॉप और ब्लैक लेदर पैंट पहने नजर आ रही हैं, वह एक क्रूज पर सुंदर तरीके से चलती हुई एन्जॉय करती नजर आईं, उनके पास सिक्योरिटी टीम भी थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Poonam Pandey (@poonampandeyreal)

 

कौन थी पूनम पांडे ?

11 मार्च 1991 में दिल्ली में जन्मी पूनम पांडे भारतीय मॉडल और अभिनेत्री थीं, जो अपने बोल्डनेस और विवादो के लिए जानी जाती थीं. उन्होंने अपने कैरियर की शुरूआत 2011 से की थी. इस सन में वे किंगफिशर की कैलेंडर गर्ल बनी थीं. इसके बाद साल 2013 में उन्होंने फिल्म नशा के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया. इसे बाद उन्हें कुछ खास पहचान नहीं मिली. वहीं कुछ सालों के बाद उनकी बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वे चर्चा में आयी और उनकी इसी से पहचान बनी.

इसके साथ ही पूनम पांडे इंडस्ट्री की विवादित अभिनेत्रियों में शूमार हो गयी. उनका बोल्ड लुक्स चर्चा बटोरने के लिए जाना जाता था. इसके अलावा, उनके विचारों और कार्यों पर भी काफी बहस हुई. पूनम पांडे ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के रूप में की थी. उन्होंने 2013 में फिल्म ‘नशा’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद वे लव इज पॉइजन, आ गया हीरो और द जर्नी ऑफ कर्मा में भी नजर आयी थीं. उन्हें कंगना रनौत के रियलिटी शो लॉक अप में भी देखा गया था.

इस वजह से विवादों में रही पूनम की शादी

1 सितंबर 2020 को पूनम पांडे ने अपने मित्र सैम बॉम्बे से शादी की थीं. इसके बावजूद, इस शादी में जल्द ही समस्याएं आने लगीं. शादी के दस दिन बाद एक्ट्रेस ने पति सैम पर दुर्व्यवहार और मारपीट का आरोप लगाया था. इस इल्जाम के तहत सैम को गोवा से गिरफ्तार किया गया. सैम बॉम्बे इसके बाद जमानत पर छूटे थे. पूनम और सैम की बातचीत ने उनके रिश्ते को बिगाड़ दिए, ऐसे में दोनों सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हुए.

इन बड़े विवादों से रहा नाता

2011 में पूनम पांडे ने कहा था कि, वह न्यूड पोज करेंगी अगर टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीतती है. उन्हें इसके बाद उन्हे काफी विरोध का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया ने 2016 में बांग्लादेश को हराकर बड़ी जीत हासिल की थी, जिसके बाद टीम इंडिया की जीत की खुशी में अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक सेमी न्यूड तस्वीर पोस्ट की थी.

Also Read: IND vs ENG: चोटिल की जगह नए खिलाड़ियों के जगेंगे भाग्य…

एक बार अपने बाथरूम के अंदर का वीडियो शेयर किया था, जिसके बाद YouTube ने उन्हें ब्लॉक कर दिया था. 2012 में उन्होंने अपने नाम का एक ऐप बनाया था, जिसे गूगल ने बैन कर दिया था क्योंकि उसने ऐप के माध्यम से एडल्ट कंटेंट बना रही थी. वहीं राज कुंद्रा एडल्ट वीडियो मामले में चर्चा में आने पर पूनम पांडे का नाम भी सामने आया था. अब पूनम इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन वह हमेशा लोगों के दिलों में रहेगी क्योंकि वह बेबाक थीं।

 

 

 

 

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More