हार्टअटैक से चर्चित फिल्म निर्माता राजकुमार कोहली का निधन ….
70 के दशक की सुपर हिट फिल्मों नागिन और जानी दुश्मन का निर्देशन करने वाले फिल्म निर्माता राजकुमार कोहली का शुक्रवार को मुंबई में निधन हो गया, उसकी उम्र 93 वर्ष थी. फिल्म निर्माता को शुक्रवार सुबह आठ बजे दिल का दौरा पड़ा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आज शाम उनका अंतिम संस्कार होने वाला है, इस खबर की पुष्टि उनके पुत्र अरमान के निकट मित्र विजय ग्रोवर ने की है. उन्होने बताया जाता है कि, आज सुबह निर्देशक नहाने के लिए गए थे, लेकिन कुछ देर तक बाहर नहीं आए तो, कथित तौर पर उनके बेटे अरमान ने दरवाजा तोड़ दिया. जब उन्होंने अपने पिता को फर्श पर गिरा हुआ देखा तो, उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
ऐसा रहा राजकुमार कोहली का फिल्मी कैरियर
1930 में राजकुमार कोहली का जन्म हुआ था और 1960 के दशक में फिल्मों में काम करने लगे. उन्होंने 1963 में रिलीज हुई फिल्म ‘सपने’ से अपना अभिनय शुरू किया और 1966 में पंजाबी फिल्म दुल्ला भट्टी का निर्देशन किया. इसके बाद हिंदी सिनेमा में उन्होंने ‘लुटेरा’ (1970) और ‘कहानी हम सब की’ में मध्यम सफलताएं हासिल कीं थी. 1976 की सुपरहिट नागिन से सफलता मिलने के बाद में उन्होंने जानी दुश्मन बनायी, जो 1979 में आई भारत की पहली हॉरर हिट फिल्म थी.
also read : ”Animal” का ट्रेलर रिलीज, एक बार फिर धांसू मूवी के साथ लौटे संदीप रेड्डी
खास शौहरत नहीं कमा सके राजकोहली के बेटे
निर्देशक राजकुमार कोहली के बेटे अरमान कोहली हैं, जो कि बचपन से ही फिल्मों में अभिनय करते रहे हैं. उन्होने अपने पिता द्वारा निर्मित दो फिल्मों काम किया है. जिसमें पहली फिल्म बदले की आग (1982) और दूसरी राज तिलक (1984) है. इसके साथ ही 1992 में अपने पिता की फिल्म विद्रोही से प्रमुख अभिनेता के रूप में अरमान ने अपनी शुरुआत की थी, हालांकि, अरमान बॉलीवुड में कुछ खास शौहरत नहीं कमा सके.