‘1942 ए लव स्टोरी’, ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘स्वदेश’, ‘खाकी’, ‘लगान’ और ‘देवदास’ जैसी फिल्मों के कला निर्देशक नितिन देसाई का शव कर्जत के एनडी स्टूडियो में लटका हुआ पाया गया. इसके बाद आशंका जताई जा रही है कि उन्होंने आत्महत्या कर ली है. आपको बता दें कि नितिन देसाई ने अपने करियर की शुरुआत चाणक्य और तमस जैसे धारावाहिकों से की थी और उन्हें पहली बार ‘1942 ए लव स्टोरी’ में उनके काम के लिए नोटिस किया गया था. नितिन देसाई ने कला निर्देशन के लिए चार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीते हैं.
नहीं पता चली आत्महत्या की वजह…
बता दें कि नितिन देसाई एक मशहूर कला निर्देशक के साथ-साथ निर्माता, निर्देशक और अभिनेता भी थे. नितिन देसाई मराठी और हिंदी सिनेमा का एक बड़ा नाम थे. स्टूडियो में नितिन देसाई का शव मिलने के बाद वहां के स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी. अब पुलिस उसके अनुसार आगे की कार्रवाई कर रही है. अगर नितिन देसाई ने आत्महत्या की है तो इसके पीछे की वजह अभी तक सामने नहीं आई है.
दो दिन पहले नितिन देसाई स्टूडियो में थे…
बता दें कि एनडी स्टूडियो नितिन देसाई के लिए दूसरा घर था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आत्महत्या से दो दिन पहले वह स्टूडियो में थे. कल तक उन्होंने अपनी टीम को आगामी प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी भी दी थी, लेकिन आज सुबह से उन्होंने किसी का फोन नहीं उठाया तो स्टाफ ने एनडी स्टूडियो के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद उन्होंने दरवाजा तोड़ा और पुलिस को सूचना दी.
नितिन देसाई कर्ज में डूबे हुए थे…
नितिन देसाई बीती रात ही दिल्ली से वापस आए थे और सुबह उनका शव मिला. नितिन देसाई आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. उन्होंने बैंक से 180 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था जो कि ब्याज़ के साथ लगभग 250 करोड़ रुपये हो गया था. नितिन देसाई ने जिस कंपनी से कर्ज लिया था उसने वसूली के लिए लीगल कदम भी उठाए थे. सूत्रों के मुताबिक कंपनी ने कलेक्टर को भी पत्र लिखा था और मांग की थी कि वसूली के लिए नितिन देसाई का स्टूडियो जब्त किया जाए.
चार बार नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित…
बेस्ट आर्ट डायरेक्टर के तौर पर नितिन देसाई को चार बार नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था। अपने दो दशक के करियर में नितिन देसाई ने बॉलीवुड के कई जाने-माने फिल्ममेकर्स संग काम किया, जिनमें संजय लीला भंसाली, विधु विनोद चोपड़ा, राजकुमार हिरानी, आशुतोष गोवारिकर जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
Also Read: लॉकडाउन में रातों रात स्टार बनी थी बिग बॉस की मनीषा रानी, आर्केस्ट्रा में कर चुकी हैं डांस