कठुआ गैंगरेप : CBI जांच के लिए SC से गुहार लगाएंगे आरोपी
जम्मू कश्मीर के कठुआ में 8 साल की बच्ची के साथ सामूहिक बलात्कार और उसकी हत्या के आरोपी इस मामले की जांच सीबीआई से कराने के लिए एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) का दरवाजा खटखटाएंगे। बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) ने मामले की सीबीआई जांच की अर्जी को खारिज करते हुए सुनवाई को पंजाब ट्रांसफर कर दिया था।
सीबीआई जांच के लिए जल्दी ही दायर होगी याचिका
मामले के पांचों आरोपियों के अधिवक्ता अंकुर शर्मा ने मंगलवार को बताया, मामले की जांच सीबीआई से कराने का अनुरोध करने वाली ताजा याचिका तैयार है। कुछ दिनों में इसे सुप्रीम कोर्ट में दायर किया जाएगा।
आरोपियों की तरफ से कोर्ट में जवाबी हलफनामा पेश
उन्होंने बताया कि मामले के आरोपी संझी राम, विशाल जंगलोटा और परवेश कुमार की तरफ से जवाबी हलफनामा शीर्ष अदालत में दाखिल किया गया था। इसके साथ सीबीआई जांच की मांग करने वाला एक अतिरिक्त हलफनामा भी था। शर्मा ने कहा कि यदि सीबीआई जांच के लिए नई याचिका दायर की गई होती तो सोमवार की सुनवाई में सिर्फ एक नोटिस जारी की जा सकती थी। उन्होंने कहा कि उनकी मुख्य चिंता मामले का स्थानांतरण नहीं बल्कि सीबीआई जांच है।
Also Read : बेटे की शादी में शामिल होने के लिए लालू ने मांगी पेरोल
केस पंजाब ट्रांसफर होने से राज्य सरकार को झटका
अधिवक्ता ने इस बात से इंकार किया कि मामले की सुनवाई पंजाब के पठानकोट में स्थानांतरित किए जाने संबंधी अदालत का आदेश आरोपियों के लिए एक झटका है। शर्मा ने कहा, यह राज्य सरकार के लिए झटका है, क्योंकि सरकार चाहती थी कि यह मामला जम्मू कश्मीर में ही बना रहे, खास कर रामबन जिले में। उन्होंने कहा कि इससे पीड़ित परिवार को भी नुकसान हुआ है क्योंकि वह चाहता था कि मामले को चंडीगढ़ स्थानांतरित कर दिया जाए। शर्मा ने कहा, अदालत ने मामले की सुनवाई त्वरित गति से रोजाना करने का निर्देश दिया है । हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि यह सुनवाई एक साल में पूरी हो जाएगी।
रोज होगी मामले की सुनवाई
उन्होंने कहा कि मामले में देरी करने के लिए राज्य सरकार की 221 गवाहों को पेश किये जाने की साजिश का शीर्ष अदालत ने भंडाफोड़ किया है और अब मामले की सुनवाई रोजाना होगी। शर्मा ने कहा, हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि यह केस सीबीआई के हवाले कर दिया जाएगा। 8 साल की पीड़िता का शव 17 जनवरी को कठुआ के वन क्षेत्र से बरामद किया गया था। इससे एक हफ्ते पहले जब वह पशु चराने गई थी तो लापता हो गई थी।