फडणवीस बोले- 50:50 के फॉर्मूले पर शिवसेना के साथ कोई बात नहीं
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना के दावे को पूरी तरह नकार दिया है।
इसमें शिवसेना का कहना है कि सरकार बनाने को लेकर 50:50 का फॉमूला तय हुआ था।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने मंगलवार को यह बात कही
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले जब गठबंधन को अंतिम रूप दिया गया था तब शिवसेना से ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद का वादा नहीं किया गया था।
राज्य में अगली सरकार में सत्ता में भागीदारी को लेकर भाजपा एवं शिवसेना के बीच चल रही तकरार के बीच फडणवीस ने कहा कि वह अगले पांच साल तक वही मुख्यमंत्री रहेंगे।
बीजेपी और शिवसेना में सियासी कलह चरम पर
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर बीजेपी और शिवसेना में सियासी कलह चरम पर पहुंच गई है।
शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने सुबह दुष्यंत चौटाला के सहारे बीजेपी पर तंज कसा।
कुछ देर बाद ही बीजेपी ने दो टूक कह दिया कि मुख्यमंत्री का पद शेयर नहीं किया जाएगा।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने साफ कहा कि हमारे पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने इस बात की पुष्टि की है कि शिवसेना के साथ CM पोस्ट को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है।
उन्होंने आगे बताया कि अब तक कोई भी फॉर्म्युला तय नहीं हुआ है।
शिवसेना ने अभी कोई डिमांड नहीं की
फडणवीस ने कहा कि शिवसेना ने अभी कोई डिमांड नहीं की है।
अगर वे कोई मांग रखते हैं तो हम मेरिट के आधार पर देखेंगे।
इससे पहले राउत ने बीजेपी पर तीखा तंज कसते हुए कहा था, ‘यहां कोई दुष्यंत नहीं है, जिसके पिता जेल में हैं।
यहां हम हैं जो धर्म और सत्य की राजनीति करते हैं।’
दरअसल, शिवसेना 50:50 फॉर्म्युले पर अड़ी हुई है।
आपको बता दें कि इस बार बीजेपी और शिवसेना दोनों को 2014 की तुलना में कम सीटें मिली हैं।
कुछ निर्दलीयों का भी समर्थन मिलने के बाद शिवसेना को लग रहा है कि वह दबाव बनाकर सरकार में टॉप पोस्ट हासिल कर सकती है।
‘मैं आश्वस्त कर सकता हूं कि बीजेपी की अगुआई वाली सरकार ही बनेगी
फडणवीस ने कहा, ‘मैं आश्वस्त कर सकता हूं कि बीजेपी की अगुआई वाली सरकार ही बनेगी।’
उन्होंने कहा कि मैं और पांच साल के लिए मुख्यमंत्री रहूंगा।
चुनाव से पहले जब गठबंधन को अंतिम रूप दिया गया था तब शिवसेना से ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद का वादा नहीं किया गया था।
यह भी पढ़ें: भारतीय विदेश मंत्रालय की फर्स्ट सेक्रेटरी इमरान को जवाब, 1971 याद रखे पाक
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर ने इस राज से उठाया पर्दा, ‘ओपनिंग करने के लिए गिड़गिड़ाना पड़ा’
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)