माँ पर फेसबुक का नशा, बना बच्ची की मौत की वजह

0

दुनिया भर में सोशल मीडिया (social media) के लिए दीवानगी बढ़ती जा रही है, जो महंगी भी पड़ सकती है। जैसे अमेरिका के टेक्सास शहर की 21 वर्षीय महिला चेयान्ने के साथ हुआ। जिसे अपने फेसबुक का इस कदर नशा था कि वह अपनी  बच्ची की देखभाल नही कर सकी और उसकी बच्ची की मौत हो गई। जिसकी उसे खबर तक नहीं मिली। बच्ची की मौत के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।

हुआ यूं कि चेयान्ने ने अपनी आठ माह की बच्ची को बाथटब में नहलाने के लिए डाला, लेकिन इस बीच वह फेसबुक पर मैसेज देखने लगी। वह करीब 18 मिनट तक दो लोगों से चैटिंग में लगी रही। उसे यह होश ही नहीं रहा कि उसकी बच्ची पानी भरे टब में है और टब में लगातार पानी का प्रवाह हो रहा है।

बच्ची को टब में महज दो मिनट के लिए ही रखा जाना था। याद आने के बाद वह दौड़ी-दौड़ी बाथटब की ओर आई। तब तक बच्ची बाथटब में औंधेमुंह गिर बेहोश हो चुकी थी और पानी में तैर रही थी।
आनन-फानन में महिला ने बाथटब से बच्ची को बाहर निकाला।

Also read : देखें वीडियो, ‘मेरे रश्के कमर’ पर विदेशी लड़की के सेक्सी ठुमके

बच्ची को तुरंत नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

बच्ची को बाथटब में छोड़ने की घटना 13 जून की है। इतने दिनों तक बच्ची अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझती रही। उसकी अंतत: गुरुवार को मौत हो गई। मीडिया के अनुसार महिला ने अपनी बच्ची की देखभाल में कोताही बरती है, लिहाजा उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More