अब मैसेनजर से भी हटा सकेंगे गलती से भेजा गया मैसेज
फेसबुक मैसेनजर इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। मैसेनजर पर चैटिग करते समय अगर कोई मैसेज, फोटो गलती से किसी दूसरे को चली जाए तो आप मैसेनजर पर वाट्सएप की तरह उसे डिलीट कर सकते है। यह सुविधा आप अनसेंड के ऑपशन से ले सकते है जिसे फेसबुक बहुत जल्द लाने वाला है।
फेसबुक जल्द ही मैसेंजर ऐप पर ‘अनसेंड’ के बटन की सुविधा देने वाला है। जानकारी के मुताबिक अगर आप कोई संदेश डिलीट करना चाहते हैं, तो संदेश भेजने के 10 मिनट के भीतर इसे दबाएंगे, तो संदेश दूसरे यूजर तक नहीं पहुंचेगा। इस ‘अनसेंड’ बटन को सबसे पहले जेन वोंग ने दुनिया के सामने रखा था। उन्होंने इसकी तस्वीरें ट्विटर पर साझा की थी।
यह भी पढ़े- मंदिर नहीं बना तो 6 दिसंबर को अयोध्या कूच करेंगे कारसेवक- कैलाशानंद ब्रह्मचारी
फेसबुक के रिलीज नोट में लिखा है, इस नए अपडेट से iOS यूजर्स अपना कोई भी मैसेज 10 मिनट के अंदर Delete कर सकेंगे। अब अगर कोई यूज़र गलती से कोई मैसेज, फोटो या कोई जानकारी किसी गलत चैट पर भेज देता है तो वह मैसेज करने के 10 मिनट के अंदर वापस ले सकता है।