राहुल द्रविड़ पर जल्द फैसला लेगी बीसीसीआई
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) जल्द ही भारत की अंडर-19 और इंडिया-ए के कोच राहुल द्रविड़ के कार्यकाल के विस्तार को लेकर जल्द ही फैसला लेगी। सीएसी में द्रविड़ के साथ खेले सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण की तिकड़ी शामिल है।
बीसीसीआई के एक अधिकारी के हवाले से लिखा है कि अगर सीएसी सोचती है कि द्रविड़ के दो साल के कार्यकाल को विस्तार देना चाहिए तो कोच पद के लिए नए आवेदन मांगाने की जरूरत नहीं है।
अधिकारी ने कहा, “द्रविड़ के करार में यह प्रावधान है कि आम सहमति से उनका कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है। अगर राहुल कार्यकाल को बढ़ाने से इनकार करते हैं तो फिर हमें किसी और को चुनना होगा। लेकिन अगर सीएसी उन्हें बनाए रखना चाहती और वह अपने कार्यकाल को विस्तार देना चाहते हैं तो फिर नए कोच के लिए आवेदन देने की जरूरत नहीं है।”
अधिकारी का कहना है कि सीएसी द्रविड़ का कार्यकाल बढ़ाना चाहती है। वह एक दो दिन में इस पर फैसला ले सकते हैं। द्रविड़ का कोच के तौर पर काम प्रभावित करने वाला रहा है। उनके मार्गदर्शन में अंडर-19 टीम ने विश्व कप के फाइनल में प्रवेश किया था और हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ भी टीम ने जीत दर्ज की थी।
अधिकारी ने कहा, “सीएसी का द्रविड़ को लेकर फैसला लेना मुश्किल नहीं होगा। उनके प्रदर्शन को देखते हुए मुझे नहीं लगता कि सीएसी को उन्हें कोच बनाए रखने में कोई दिक्कत आएगी।”