टॉर्च की रोशनी में हुआ आंख का ऑपरेशन, उन्नाव CMO हटाए गए
उन्नाव के नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टॉर्च की रोशनी में आंख के आपरेशन मामले में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने एक्शन लिया है। प्रशासन ने मामले में गंभीर लापरवाही मानते हुए उन्नाव के सीएमओ राजेंद्र प्रसाद को हटा दिया है। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी देवेश दास को निलंबित कर दिया है। प्रशासन ने मामले में सीडीओ को जांच कर तीन दिन में रिपोर्ट देने के आदेश दिया है।
Also Read: कांग्रेस पार्टी के सांसद तारिक अनवर की तबियत बिगड़ी, हालत गंभीर
ऑपरेशन के समय बिजली चली गई
इस जांच में पूरे मामले के दौरान सीएमओ उन्नाव की भूमिका की भी पड़ताल की जाएगी। वहीं डॉ. शैलेंद्र कुमार को उन्नाव का कार्यवाहक सीएमओ बनाया गया है। जानकारी के अनुसार नवाबगंज समुदायिक स्वास्थ्यक केन्द्र में जय अम्बा सेवा समिति द्वारा निशुल्क आंखों का आपरेशन कार्यक्रम रखा गया। ग्रामीण इलाकों के वृद्ध मरीजों की लाइन दोपहर से ही लगनी शुरू हो गई। लेकिन जब ऑपरेशन की बारी आई तो बिजली ही चली गयी।
Also Read: भारत के खिलाफ खतरनाक साजिश में अफगानिस्तान को करना चाहते हैं शामिल चीन और पाकिस्तान
केन्द्र अधीक्षक ने जनरेटर चलाने की जहमत की
सामुदायिक स्वास्थ्यो केन्द्र के अधीक्षक ने जनरेटर चलाने की जहमत तक नहीं की। यही नहीं कार्यक्रम करा रही एनजीओ ने भी बिजली की कोई व्यवस्था नहीं की। इसके बाद डॉक्टरों ने टॉर्च जलाकर करीब 50 मरीजों का आपरेशन कर दिया। टार्च की रोशनी में आपरेशन के बाद कड़ाके की ठंड में मरीजों को जमीन पर लिटा दिया गया और खुद ही खाने और नाश्ता लाने के लिए बोल दिया गया। जब इस मामले पर एनजीओ हेड अतुल सिन्हा से पूछा गया तो कहने लगे कि लाइट की व्यवस्था करना एनजीओ का काम नहीं है। वहीं बैड देना सामुदायिक स्वास्थ्यग केन्द्र की जिम्मेदारी है। इधर, पता चला है कि पहले भी जय अम्बा सेवा समिति को 2007 मे सरकार ने एक ऐसे ही मामले मे ब्लैक लिस्ट किया गया था।