EXIT POLL: महाराष्ट्र और झारखण्ड में NDA को बहुमत, कांग्रेस को भारी नुकसान…
Maharashtra: महाराष्ट्र में चुनाव संपन्न हो गया है. राज्य की 288 सीटों पर शाम 5 बजे तक 58.22 फीसदी मतदान हुआ है. उम्मीदवारों की किस्मत मतदाताओं ने ईवीएम में कैद हो गई है. सरकार बनने का फैसला 23 नवंबर को होगा. इसके पहले Exit Polls के अनुमान सामने आए हैं. Exit Polls की बात करें तो महाराष्ट्र में एक बार फिर महायुति (बीजेपी, शिवसेना ‘एकनाथ शिंदे’और एनसीपी ‘अजित पवार’) की सरकार बनती दिख रही है.
झारखण्ड में भी सत्ता परिवर्तन…
बता दें कि, बार झारखण्ड में भी सत्ता परिवर्तन होने जा रहा है कि इस बार झारखण्ड में NDA की सरकार बनने जा रही है. यहाँ पर 81 सीटों पर NDA को 42 से 47 सीटें मिलती दिख रही है जबकि कांग्रेस और JMM को बड़ा झटका लगता दिख रहा है. 25 से 30 सीटें जेएमएम कांग्रेस गठबंधन को मिल सकती हैं. 1 से 4 सीटें अन्य के खाते में भी जा सकती हैं.
महाराष्ट्र में NDA की सरकार…
पोल ऑफ पोल्स एग्जिट पोल 2024: पोल ऑफ पोल्स में भी बीजेपी की अगुआई वाली महायुति को स्पष्ट बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करते हुए दिखाया गया है. वहीं, एमवीए पिछड़ता दिख रहा है. पोल ऑफ पोल्स के नतीजों में बीजेपी की अगुआई वाली महायुति को 152 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, एमवीए को 126 सीटें मिल सकती हैं, जबकि अन्य के खाते में 10 सीटें जाने का अनुमान है.
ALSO READ : ICC Ranking में हार्दिक का करिश्मा, दूसरी बार बने टी-20 के टॉप आलराउंडर
चाणक्या स्ट्रैटजीज के एग्जिट पोल में भी महायुति को बहुमत
महाराष्ट्र एग्जिट पोल 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के बाद एग्जिट पोल के नतीजे सामने आने लगे हैं. एक के बाद एक विभिन्न एजेंसियों की ओर से जारी आंकड़ों और अनुमानों में बीजेपी की अगुआई वाली महायुति को सत्त में वापसी करते हुए दिखाया जा रहा है. अब चाणक्या स्ट्रैटजीज के आंकड़ों में भी बीजेपी सत्ता में वापसी करती दिख रही है. इसके अनुसार महायुति को 152 से 160 सीटें आ सकती हैं. वहीं, कांग्रेस की अगुआई वाले एमवीए के खाते में 130 से 138 सीटें जा सकती हैं. अन्य को 6 से 8 सीटें मिल सकती हैं.
ALSO READ : यूपी उपचुनाव: सीसामऊ से करहल तक हंगामा… जानें क्यों मचा हंगामा…
महाराष्ट्र में शाम 5 बजे तक 58.22 फीसद वोटिंग
महाराष्ट्र एग्जिट पोल 2024: महाराष्ट्र एग्जिट पोल 2024 के नतीजे कुछ ही देर में सामने आने लगेंगे. एग्जिट पोल के नतीजों से इस बात का अंदाजा लगने की उम्मीद है कि अंतिम रिजल्ट में किसका पलड़ा भारी रहने वाला है. शाम पांच बजे तक महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 58.22 फीसद वोटिंग हुई.