‘एग्जिट पोल फ्रॉड की होनी चाहिए जांच, क्या स्टॉक मार्केट…’- Dhruv Rathee

चुनाव नतीजों के दौरान ध्रुव राठी ने एग्जिट पोल पर उठाया सवाल

0

Dhruv Rathee: 1 जून को लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान खत्म होने के बाद से एग्जिट पोल के रुझान आना शुरू हो गए थे, आज 4 जून को देश भर में वोटों की गिनती हो रही है. भाजपा के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) प्रारंभिक रुझानों में बहुमत हासिल करता दिखाई देता है. इंडिया गठबंधन उलटफेर की उम्मीद कर रहा है, जो कांग्रेस के नेतृत्व में होगा. इंडिया गठबंधन में 12 बजे तक 220 से अधिक सीटों पर आगे है. इसी बीच यूट्यूबर ध्रुव राठी का एक ट्वीट चुनावों के नतीजों के दौरान सुर्खियां बटोर रहा है. ध्रुव राठी ने अपने ट्वीट में कहा है कि, ”एग्जिट पोल फ्रॉड की जांच होनी चाहिए, क्या शेयर बाजार में हेराफेरी करने के लिए ऐसा किया गया? या ऐसा करने के लिए किसी ने धमकाया था?.”

गौरतलब है कि, ध्रुव राठी ने लोकसभा चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी की नीतियों पर लगातार प्रश्न उठाए हैं, उनके पास कई प्रश्न थे. राठी के ट्वीट पर बहुत से इंटरनेट यूजर्स आपस में भिड़ गए. ध्रुव के इस ट्वीट पर कई लोगों ने तंज कसा, जबकि कई यूजर्स ने ध्रुव राठी का समर्थन किया था. ध्रुव राठी का ट्वीट दरअसल शेयर बाजार में आई गिरावट के बारे में था. क्योंकि यह दावा किया जा रहा था कि, एग्जिट पोल के बाद शेयर मार्केट बढ़त दर्ज की जाएगी. लेकिन चुनाव नतीजों के दिन इसका बिल्कुल उल्टा देखने को मिल रहा है, परिणामों के दिन जैसे ही शेयर मार्केट खुला इसमें भारी गिरावट दर्ज की गयी है. वही खबर लिखे जाने तक के BSE Sensex 5000 अंक से ज्यादा टूटकर कारोबार कर रहा था, तो वहीं NSE Nifty 1600 अंक से ज्यादा फिसल गया था.

Also Read: भीषण गर्मी में बेहतर वाईफाई सुविधा चाहिए तो राउटर का रखें ख्याल, वरना हो सकती है दिक्कत…

ध्रुव राठी कौन है ?

ध्रुव राठी को एक यूट्यूबर, ब्लॉगर और सोशल मीडिया एक्टिविस्ट के तौर पर जाना जाता है, वह सामाजिक, राजनीतिक और पर्यावरण संबंधी मुद्दों पर यूट्यूब वीडियो बनाते हैं. मार्च 2024 तक उनके सभी चैनलों पर 4.1 बिलियन वीडियो व्यूज और लगभग 25.05 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. राठी हरियाणा में एक हिंदू जाट परिवार में जन्मे थे, उन्होंने हरियाणा में अपनी प्राथमिक शिक्षा प्राप्त की थी, इसके बाद उन्होने जर्मनी में हायर एजुकेशन प्राप्त की और राठी ने कार्ल्स रूहे इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया, फिर रिनुअल एनर्जी में मास्टर डिग्री ली है.

 

 

  • Beta

Beta feature

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. AcceptRead More