शुरू हुई यूपी पुलिस में कॉस्टेबल भर्ती परीक्षा, ये हैं सख्त निर्देश
यूपी के 860 केन्द्रों पर आज पुलिस भर्ती (recruitment) की परीक्षा शुरू हो गयी है। इसे लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व परीक्षा की सुचिता बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। यह परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच कराई जाएगी। जिसके लिए डीजीपी ओपी सिंह ने पहले से ही निर्देश दे रखे हैं।
ड्रेस कोड हुआ जारी
इस बार की परीक्षा में सख्ती का आलम कुछ यूँ होगा कि यहां तक कि परीक्षार्थियों को जूते पहनकर परीक्षा में बैठने की अनुमति भी नहीं होगी। साथ ही ड्रेस कोड भी जारी किया है। सभी को हल्के और छोटे बटन के कपड़े पहनकर आने को कहा गया है।
Also Read : बेवफाई से नाराज पत्नी ने पति के प्राइवेट पार्ट काटने की दे डाली सुपारी
उत्तर प्रदेश में 41,520 पदों के लिए 18 और 19 जून को सिपाही भर्ती परीक्षा होने जारी रही है। सिपाही भर्ती के लिए यूपी के 56 जिलों के 860 केंद्रों पर लिखित परीक्षा होनी है।
बता दें कि 23520 नागरिक पुलिस आरक्षी (महिला व पुरुष) और 18000 पीएसी आरक्षी के पद के लिए 23 लाख 67 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा कराने की जिम्मेदारी टीसीएस को दी गई है।
इतने परीक्षार्थी देंगे एग्जाम
आपको बता दें कि सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की सबसे ज्यादा संख्या सहारनपुर जिले में है। इस परीक्षा में पूरे प्रदेश के लगभग 22.50 लाख उम्मीदवार शामिल रहेंगे। इसके साथ ही मेरठ में 13680, बागपत में 2064, शामली में 5424, नोएडा में 4200, गाजियाबाद में 12264, हापुड़ में 6792, मुजफ्फरनगर में 10872, सहारनपुर में 18600, बुलंदशहर में 10248 अभ्यर्थी यूपी पुलिस आरक्षी पद के लिए परीक्षा देंगे।
सीधी भर्ती परीक्षा में पारदर्शिता बनाये रखने के लिए ये फैसला लिया गया है कि हर केंद्र पर अटेंडेंस के लिए बायोमेट्रिक्स की व्यवस्था की जायेगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)