पूर्व बसपा विधायक पर सीबीआई ने दर्ज किया हत्या का केस
सीबीआई लखनऊ मुख्यालय की विशेष अपराध शाखा ने प्रयागराज से पूर्व में बसपा से विधायक पर हत्या का केस दर्ज किया गया है।
विधायक का नाम पूजा पाल बताया जा रहा है और साथ ही सात लोगों के खिलाफ हत्या के मामले में केस दर्ज किया है। बता दें कि प्रयागराज के धूमनगंज थानाक्षेत्र में ललित वर्मा नाम के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
ये है पूरा मामला
24 नवंबर 2017 को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी। लगभग दो वर्ष बाद अब सीबीआई ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की है। सीबीआई थाने में दर्ज एफआईआर में बताया गया है कि 3 फरवरी 2016 की रात नौ बजे सफारी गाड़ी से आए पूजा पाल के भाई राहुल और उसके साथियों ने अलग अलग मोटर साइकिल से अपने वकील से मिलने जा रहे विनोद कुमार, विरेंद्र, ललित और विक्रम पर हमला कर दिया था। जिसमें ललित की मौत हो गई थी।
ललित के पिता विनोद ने धूमनगंज में दर्ज एफआईआर में हत्या की वजह जमीन की रंजिश बताई थी। विनोद ने एफआईआर में बताया था कि जमीनी रंजिश के कारण पूजा पाल ने कई बार जान से मारने की धमकी दी थी। विनोद ने आरोप लगाया था कि पूजा पाल ने फर्जी मुकदमा दर्ज करा कर उनके परिवार के कई लोगों को जेल भेजवा दिया था। फर्जी एफआईआर को लेकर विनोद और उनके परिजनों ने पूजा पाल के खिलाफ अलग अलग स्तर पर शिकायत दर्ज कराई थी। अपने ऊपर दर्ज मुकदमे की पैरवी ललित करता था, जिसकी हत्या कर दी गई। विनोद ने इस मामले में सीधा आरोप तत्कालीन विधायक पूजा पाल पर लगाया।
यह भी पढ़ें: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बूथ सम्मेलन को किया संबोधित
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)