निष्कासित BJP नेता आईपी सिंह बने सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से बगावत करके सपाई बने आईपी सिंह को समाजवादी पार्टी (सपा) का प्रवक्ता नियुक्त किया गया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव को अपने घर में कार्यालय खोलने का ऑफर देकर चर्चा में आए पूर्व बीजेपी नेता आईपी सिंह हाल ही में समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को ठग बताने वाले बीजेपी के बागी नेता आईपी सिंह को पार्टी ने 6 साल के लिए निष्काषित किया था। शीर्ष नेतृत्व व भाजपा पर सवाल उठाते हुए आईपी सिंह ने कहा था, ‘हमने ‘प्रधानमंत्री’ चुना था या ‘प्रचारमंत्री’?
पीएम मोदी पर बोला था हमला-
आईपी सिंह ने कहा था, ‘अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से देश का पीएम क्या टी-शर्ट और चाय का कप बेचते हुए अच्छा लगता है? भाजपा वो पार्टी रही है जिसने अपने विचारों से लोगों के दिलों में जगह बनायी, मिस काल देकर और टी-शर्ट पहन कर ‘कार्यकर्ताओं’ की खेती असंभव है।’
पार्टी से निष्कासित होने के बाद बागी नेता ने ट्वीट कर कहा था, ‘वही पार्टी जिसे मैंने अपने जीवन के तीन दशक दिए, एक धरतीपकड़ कार्यकर्ता की तरह जन सरोकार की राजनीति की, ढह चुके आंतरिक लोकतंत्र के बीच ‘सच बोलना’ जुर्म हो चुका है।’
यह भी पढ़ें: BJP के बागी नेता ने PM को बताया ‘प्रचारमंत्री’, 6 साल के लिए निष्काषित
यह भी पढ़ें: अबकी बार कांग्रेस नेता राज बब्बर ने पार की बयानबाजी की सारी मर्यादा
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)