मानसून बिन सब सून, गर्मी बढ़ा रही बेचैनी
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश में गर्मी का मौसम लोगों के लिए काल बनता जा रहा है. चिलचिलाती धूप और खतरनाक लू के चलते लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है. ऐसे में लोगों को मानसून का इंतजार है. वहीं देश के कुछ इलाकों में बारिश हुई है जबकि इतनी बारिश से लोगों को अभी राहत नहीं मिली है.
Also Read : 6 साल पहले बनाया गौरैया कोलोनी, आज विश्वभर से जुड़ रहे हैं लोग
पीएम मोदी ने की समीक्षा बैठक
केंद्र की सत्ता में तीसरी बार प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी ने एक समीक्षा बैठक की जिसमें मानसून को लेकर तैयारियां का भी जायजा लिया. मौसम विभाग ने देशभर के मौसम को लेकर जानकारी देने के साथ ही लोगों को अलर्ट भी किया है.
दोपहर में निकलना हो सकता है खतरनाक
मौसम विभाग के मुताबिक, आज दोपहर में निकलना लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. मौसम विभाग ने बताया की राजधानी दिल्ली में आज एक बार फिर से तापमान 45 डिग्री के पार जा सकता है. साथ ही विभाग ने दिल्ली वासियों को अत्यधिक जरूरत के अनुसार ही बाहर निकालने की सलाह दी है अन्यथा घर में रहने के लिए कहा है.
यूपी में दिखेगा लू का कहर…
मौसम विभाग में कहा कि आज उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गर्म हवाओं का कहर देखने को मिल सकता है इसी बीच प्रदेश के कई इलाकों में भयंकर लू देखने को मिल सकती है. इतना ही नहीं यूपी बिहार और छत्तीसगढ़ समेत देश के कई प्रदेशों में पिछले कुछ दिनों से लू का प्रकोप जारी है.
दिल्ली में जारी हुआ लू ऑरेंज अलर्ट
आईएमडी के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली में गर्म हवाओं का हमला अभी जारी रहने वाला है. इतना ही नहीं विभाग ने बताया कि अभी प्रदेश में आगामी 6 दिनों तक राहत नहीं मिलने की संभावना है. विभाग ने इसी के चलते दिल्ली में आगामी दो दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट और चार दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
इन राज्यों में बारिश की संभावना
देश के कई राज्यों में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने एक राहत भरी खबर दी है. विभाग ने बताया कि आगामी 2 से 3 दिनों में उत्तर प्रदेश बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है.