कहीं बियर चुरा न ले आपके चेहरे की चमक
सेहत के लिए बियर कितनी नुकसानदायक है, यह तो सभी जानते हैं, लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि बियर स्किन को भी नुकसान पहुंचाती है? अगर नहीं, तो आज हम आपको बतातें कि बियर स्किन को बियर पीने का सबसे बुरा असर आपके चेहरे पर पड़ता है।
क्या और कैसे नुकसान पहुंचाती है
दरअसल बियर बनाने के लिए आमतौर पर अनाज या फिर चावल का इस्तेमाल किया जाता है और अनाज में ग्लूटन नाम का प्रोटीन होता है। यही ग्लूटन स्किन के लिए खतरनाक माना जाता है। मसलन, इसे ‘खूबसूरत स्किन का दुश्मन’ कहा जाता है। इसीलिए बियर पीने से चेहरे पर ब्लैकहेड्स और मुंहासे हो जाते हैं।बियर की वजह से स्किन का ग्लो और नैचरल शाइन भी चली जाती है और दाग-धब्बे निकल आते हैं।
Also Read : CM के प्रमुख सचिव पर रिश्वतखोरी के आरोप से मुकरे अभिषेक
बियर पीने की वजह से स्किन फूली-फूली-सी नजर आती है और चेहरा भी पूरी तरह फूल जाता है।बियर में इस्तेमाल होने वाले अनाज (जिसमें ग्लूटन होता है) की वजह से शुगर लेवल भी बढ़ जाता है। सेल भी खत्म हो जाते हैं और विटामिन-बी पर भी असर पड़ता है। शुगर लेवल बढ़ने की वजह से थकान लगने लगती है और एनर्जी घट जाती है, जिसका असर चेहरे पर भी दिखता है।
वजह से शरीर में पानी की कमी हो जाती है
बियर का डाइयुरेटिक इफेक्ट होता है यानी इसे पीने की वजह से बहुत ज़्यादा टॉइलट आता है, जिसकी वजह से शरीर में पानी की कमी हो जाती है। पानी की कमी का असर स्किन पर भी असर डालती है।बियर या शराब पीने का सीधा ताल्लुक आपकी उम्र से भी है। बियर के पीने का असर स्किन पर पड़ता है और इसकी वजह से आप उम्रदराज लगने लगते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)