इतने दिनों से जिस तरह से पद्मावत पर बवाल हो रहा है। लोगो को इस फिल्म का उतनी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे है। ये खबर शायद इस फिल्म का इंतजार करने वालों के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं होगी। जी हां हम बात कर रहे पद्मावत के धमाकेदार ट्रेलर्स के लीक गये है। संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ रिलीज का भले ही देश के कुछ लोग विरोध कर रहे हों लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के दो नए ट्रेलर्स सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। ये अनऑफिशल ट्रेलर्स किसी फैन ने शेयर किए हैं। एक ट्रेलर में लीड ऐक्ट्रेस दीपिका पादुकोण जिस शान से डायलॉग्स बोलती नजर आ रही हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=8YaF2m7hCx0
also read : चुनाव आयुक्त पीएम के इशारों पर नाच रहे हैं : AAP
कई मुश्किलों के बाद पूरी उम्मीद है कि फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हो जाएगी। यहां हैं वो ट्रेलर्स जो ‘पद्मावत’ के एक फैन ने ट्विटर पर शेयर किए हैंं… बता दें कि ‘पद्मावत’ संजय लीला भंसाली का ड्रीम प्रॉजेक्ट है और यह अनाउंसमेंट के बाद से ही सुर्खियों में है। जयपुर में शूटिंग की शुरुआत करते ही सेट पर तोड़-फोड़ की खबरें आई थीं। वहीं कुछ संगठन के सदस्यों ने भंसाली पर भी हाथ उठाया था। इसके बाद देशभर में जगह-जगह इसका विरोध हुआ और इसकी रिलीज भी टालनी पड़ी।
पद्मावत को टक्कर देने के लिए आ रही है ये फिल्म
फिल्म में कई बदलवा भी करने पड़े। फिल्म के टाइटल में बदलाव के साथ ‘घूमर’ गाने में दीपिका की कमर को छिपाने के लिए ग्राफिक्स के इस्तेमाल की खबरें भी आईं। आखिरकार यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है। बॉक्स ऑफिस पर इसकी टक्कर अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ से होगी।
NBT
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं।)