केजरीवाल को अगर खरोंच भी आई तो पीएमओ, बीजेपी और पीएम मोदी होंगे जिम्मेदार

आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भाजपा और नरेंद्र मोदी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

0

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भाजपा और नरेंद्र मोदी सरकार पर एक बार फिर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. संजय सिंह ने कहा कि भाजपा ने अरविंद केजरीवाल पर कई बार बीजेपी ने हमले की कोशिश की है. लेकिन अब उन्हें खुलेआम धमकी दी जा रही है. उन्हें पटेल नगर मेट्रो स्टेशन और राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर हमले की धमकी दी जा रही है. इसका पूरा संचालन बीजेपी और पीएमओ की ओर से किया जा रहा है. उन्होंने यहां तक कह दिया कि मोदी जी नफरत की भावना में इस कदर आगे बढ़ चुके हैं कि वह किसी भी हद तक जा सकते हैं. संजय सिंह ने कहा कि यह मामला गंभीर है. पार्टी के सभी सांसदों, विधायकों की ओर से हम चुनाव आयोग को पत्र लिख रहे हैं और उनसे मिलने का समय भी मागेंगे. इस लोकतांत्रिक देश में इस तरह की ओछी हरकतें बर्दाश्त करने लायक नही है.

Also Read : जाने क्यों राष्ट्रपति रईसी को कहा जाता था ‘तेहरान का कसाई’

सोमवार 20 मई को प्रेस कॉन्फ्रेंस में संजय सिंह ने आरोप लगाया कि पीएमओ की तरफ से अरविंद केजरीवाल के ऊपर हमले की साजिश रची जा रही है. यह मामला कोई नया नही है. इससे पहले भी कई बार बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल पर हमले की कोशिश की है. अब उन्हें खुलेआम धमकी दी जा रही है. पटेल नगर मेट्रो स्टेशन और राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर हमले की धमकी मिल रही है.

चुनाव आयोग मामले का संज्ञान लेकर तत्काल करे कार्रवाई

संजय सिंह ने कहा कि मैं शासन, प्रशासन और चुनाव आयोग को बताना चाहता हूं कि अगर केजरीवाल को कुछ भी हुआ, उन्हें खरोंच भी आई तो पीएमओ, बीजेपी और पीएम मोदी जिम्मेदार होंगे. उन्होंने बताया, “पटेल नगर मेट्रो की फोटो है. आप नेता ने मीडिया को दिखाया और बताया कि अंकित गोयल नाम के व्यक्ति की ओर से लिखी गई यह धमकी है. इसकी भाषा आप पढ़ेंगे तो ठीक वही भाषा है जो भाजपा बोलती है. पटेल नगर मेट्रो स्टेशन और मेट्रो के अंदर अरविंद केजरीवाल के ऊपर हमला करने की धमकी लिखी जा रही है. राजीव चौक मेट्रो पर भी इसी तरह की धमकी लिखी जा रही है. संजय सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग इस पूरे मामले का संज्ञान ले और तत्काल कार्यवाई करे. संजय सिंह ने कहाकि जब से अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आए हैं तब से भाजपा बौखला गई है. भाजपा अब अरविंद केजरीवाल पर जानलेवा हमला करने की साजिश रच रही है. उन्होंने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी नफरत में इतने डूबे हुए हैं कि वह दिल्ली के सीएम को मारने की साजिश रच रहे हैं.

जेल में 23 दिनों तक इंसुलिन नहीं दी गई

उन्होंने दावा किया कि जब केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद थे तो उन्हें 23 दिनों तक इंसुलिन नहीं दिया गया था. पहले तो इन लोगों ने जेल में 23 दिन तक अरविंद केजरीवाल को इंसुलिन नहीं दी और अब हमले की धमकी दिये जाने जैसी हरकत पर उतर आए हैं.

एक जून तक अंतरिम जमानत पर हैं केजरीवाल

सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय राजधानी में लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी संयोजक को एक जून तक अंतरिम जमानत दी है. जमानत की शर्तों के अनुसार मुख्यमंत्री दिल्ली शराब घोटाला मामले में अपनी भूमिका के बारे में कोई टिप्पणी नहीं कर सकते हैं. आम चुनाव के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के कुछ दिनों बाद 21 मार्च को उत्पाद शुल्क नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उन्हें गिरफ्तार किए जाने के बाद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल में 50 से अधिक दिन बिताए. जमानत 1 जून तक लागू है. केजरीवाल को 2 जून को अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण करना होगा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More